हार्डकोर उग्रवादी गांगू गिरफ्तार
बंदूक, दो गोली, संगठन का लेटरपैड आदि बरामद कई हत्या व गाड़ी जलाने की अपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम रांची/खूंटी : पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के रोवावली जंगल में छापेमारी कर पीएलएफआइ के हार्डकोर सदस्य गांगू सोय उर्फ हुअड़ा उर्फ चेडे (26) को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस को दो […]
बंदूक, दो गोली, संगठन का लेटरपैड आदि बरामद
कई हत्या व गाड़ी जलाने की अपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम
रांची/खूंटी : पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के रोवावली जंगल में छापेमारी कर पीएलएफआइ के हार्डकोर सदस्य गांगू सोय उर्फ हुअड़ा उर्फ चेडे (26) को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस को दो नाली का बंदूक एक, दो गोली(12बोर का), संगठन का लेटरपैड आदि बरामद किये हैं.
एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी गांगू सोय संगठन के लिए रोवावली क्षेत्र में एरिया कमांडर प्रभु सहाय पूर्ति एवं प्रभु सहाय बोदरा के साथ कई हत्या व गाड़ी जलाने की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गांगू मूल रूप से अड़की के तईवा गांव का रहनेवाला है.
अापराधिक इतिहास : मुरहू कांड संख्या 59/16, कांड संख्या 60/16 में पुलिस काफी दिनाें से गांगू को तलाश कर रही थी. गांगू ने गत पांच सितंबर को कूदासूद में लक्षमण पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस को ऐसे मिली सफलता
एसपी अनीस गुप्ता एवं ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र को 10 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि गांगू सोय अपने दस्ते के साथ रोवावली क्षेत्र में घूम रहा है. उसका इरादा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का है.
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रणवीर सिंह, जगुआर के निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं सुधीर सुरीन, मुरहू थानेदार बमबम कुमार, सअनि कमलेश चौधरी ने 11 सितंबर के तड़के रोवावली जंगल अौर आसपास क्षेत्रों की घेराबंदी की. पुलिस को देख गांगू सोय व उसके साथी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर गांगू सोय को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसे हथियार बरामद हुए.