जिला मुख्यालय में धरना देंगे शिक्षक
रांची. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार से सातवां वेतनमान जल्द लागू करने की मांग की गयी. साथ ही 24 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय व 15 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष धरना देने तथा शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने तक शिक्षा सचिव को जिलों […]
रांची. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार से सातवां वेतनमान जल्द लागू करने की मांग की गयी. साथ ही 24 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय व 15 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष धरना देने तथा शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने तक शिक्षा सचिव को जिलों में काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया है. बैठक में निखिल मंडल, रणविजय तिवारी, मैनेजर सिंह, कमलेश्वर पांडेय आदि शामिल थे.
जेपीएससी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
जेपीएससी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक राज कृष्ण राज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों को प्रोन्नति नियमावली 1993 के अनुरूप प्रोन्नति देने व सातवां वेतनमान देने की मांग की गयी. बैठक में कन्हैया ठाकुर, शिव कुमार सिंह, सुनील कुमार झा, वीडी पाठक, अशोक दुबे, दिनेश प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.