शिक्षक संघ का घंटा बजाओ निद्रा भगाओ कार्यक्रम 24 को

रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों की समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. इस क्रम में शिक्षक 24 सितंबर को शिक्षक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घंटा बजाओ-निद्रा भगाओ कार्यक्रम करेंगे. संघ के अध्यक्ष विजेंद्र चौबे व प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 5:58 AM
रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों की समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. इस क्रम में शिक्षक 24 सितंबर को शिक्षक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घंटा बजाओ-निद्रा भगाओ कार्यक्रम करेंगे. संघ के अध्यक्ष विजेंद्र चौबे व प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि शिक्षक मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे.
संघ की मुख्य मांगों में शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति जल्द देना, शिक्षकों की उपस्थिति पंजी व अवकाश स्वीकृति का अधिकार मुखिया को देने का आदेश वापस लेना, नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द वेतन देना शामिल है.
आंदोलन की चेतावनी
रांची. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा है कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है.
15 सितंबर तक अगर शिक्षकों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. उन्होंने अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को भी जल्द प्रोन्नति व अन्य सुविधा देने की मांग की है. श्री तिवारी ने कहा है कि सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करें.

Next Article

Exit mobile version