कुंज विहार कॉलोनी के कई घरों में घुसा है पानी
रांची : कडरू रोड स्थित कुंज विहार कॉलोनी में कई दिनों से पानी जमा है. पानी कई घरों में घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. स्कूल जाने-आने वाले बच्चों पर तो आफत है. कई घरों में जमा पानी लोग मोटर के जरिये टॉयलेट में डाल रहे हैं. पर पानी है […]
रांची : कडरू रोड स्थित कुंज विहार कॉलोनी में कई दिनों से पानी जमा है. पानी कई घरों में घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. स्कूल जाने-आने वाले बच्चों पर तो आफत है. कई घरों में जमा पानी लोग मोटर के जरिये टॉयलेट में डाल रहे हैं.
पर पानी है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा. कुंज विहार के एक मकान में किराये में रह रहे एक दिव्यांग (नि:शक्त) को रविवार को कहीं अौर अपना ठौर ढूंढना पड़ा. कई घरों की रसोईघर में 10 इंच तक पानी जमा है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बेतरतीब तरीके से अपार्टमेंट बनने के कारण यह स्थिति हो गयी है. पानी निकासी के रास्ते में घर-मकान बन जाने के कारण पानी ठहरा हुअा है. कॉलोनी वासियों ने नगर निगम से पानी निकासी के लिए सहायता मांगी है.