एग्रीमेंट की शर्तों का पालन करें ठेकेदार : पथ सचिव
कार्य स्थल पर हो प्रयोगशाला, हर हाल में सारा उपकरण रखें रांची : पथ निर्माण सचिव ने ठेकेदारों को एग्रीमेंट की शर्तों का पालन करने का निर्देश दिया है. सचिव ने इसके लिए सारे कार्यपालक अभियंताअों को यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि किसी भी हाल में शर्तों का उल्लंघन न हो. इसके तहत […]
कार्य स्थल पर हो प्रयोगशाला, हर हाल में सारा उपकरण रखें
रांची : पथ निर्माण सचिव ने ठेकेदारों को एग्रीमेंट की शर्तों का पालन करने का निर्देश दिया है. सचिव ने इसके लिए सारे कार्यपालक अभियंताअों को यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि किसी भी हाल में शर्तों का उल्लंघन न हो. इसके तहत योजनाअों के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की तकनीकी कमी न हो. वहीं कार्य स्थल पर ही सड़क बनानेवाले सारे उपकरण हों. यह सूचना मिल रही है कि ठेकेदारों के पास उपकरण नहीं हैं. सचिव ने सारे ठेकेदारों को प्रयोगशाला भी सुसज्जित करने को कहा है, ताकि मटेरियल की जांच हो सके.
सचिव ने गुणवत्ता पर बल दिया है. उन्होंने कहा है कि हर साल में सड़क निर्माण की गुणवत्ता बेहतर हो. वहीं काम तेज करने को भी कहा गया है. क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सुपरविजन करने को कहा गया है. सुपरविजन के बाद रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया है.
उनसे कहा गया है कि वे अपने दैनिक कार्य की प्रविष्टि भरें. जिन योजनाअों की प्रशासनिक स्वीकृति हो गयी है, उन मामलों में कार्यपालक अभियंता तत्काल प्रगति रिपोर्ट भेजें. अगर इन योजनाअों का काम चालू हो गया है, तो उसकी भी प्रगति रिपोर्ट दें. जिन योजनाअों का काम समाप्त हो गया है, उस योजना को बंद करें.