23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मिले 88 नये पॉजिटिव केस, मृतकों की संख्या 8, एक मरीज ने लगायी फांसी

रांची : झारखंड में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है. मंगलवार 9 जून 2020 को झारखंड में 86 नये पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1418 हो गयी है. आज पॉजिटिव पाये गये मरीजों में पूर्वी सिंहभूम से 8, गुमला से 12, खूंटी से 1, लातेहार से 5, लोहरदगा से 1, रामगढ़ से 7, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 12, चतरा से 6, पलामू से 2, गढ़वा से 2, रांची से 3 और कोडरमा से 16 हैं. इससे संक्रमित आठ लोगों की राज्य में मौत हो चुकी है, वहीं लोहरदगा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

रांची : झारखंड में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है. मंगलवार 9 जून 2020 को झारखंड में 88 नये पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1418 हो गयी है. आज पॉजिटिव पाये गये मरीजों में पूर्वी सिंहभूम से 8, गुमला से 12, खूंटी से 1, लातेहार से 5, लोहरदगा से 1, रामगढ़ से 7, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 12, चतरा से 6, पलामू से 2, गढ़वा से 2, रांची से 3 और कोडरमा से 16 हैं. इससे संक्रमित आठ लोगों की राज्य में मौत हो चुकी है, वहीं लोहरदगा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 888 एक्टिव मामले हैं. रिम्स का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं, रिम्स के सर्जरी व न्यूरो वार्ड में भर्ती एक-एक मरीज भी संक्रमित मिले हैं. वहीं रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बोकारो की एक महिला की मौत हो गयी है. यह कोरोना से राज्य में आठवीं मौत है. मेडिका से उसे रिम्स रेफर किया गया था.

कोल्हान में मिले 23 कोरोना संक्रमित

कोल्हान में मंगलवार को 23 कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही कुल संख्या अब 249 हो गयी है. पश्चिमी सिंहभूम में मंगलवार को एक साथ सर्वाधिक 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और कोरेंटिन सेंटर में रह रहे हैं. मंगलवार को मिले कोरोना संक्रमितों में मनोहरपुर के 3, मंझारी के 3 तथा गोइलकेरा, हाट गम्हरिया, चक्रधरपुर और टोंटो के एक-एक प्रवासी शामिल है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हो गयी है.

उधर, सरायकेला-खरसावां जिले में भी मंगलवार को कोरोना के तीन नये मामले सामने आने के बाद संख्या 24 हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों के दस नये मामले सामने आये हैं. इसमें जमशेदपुर और मुसाबनी के दो-दो, धालभूमगढ़, करनडीह और समायाडीह के एक-एक मामले शामिल हैं. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री है और ये सभी संस्थागत कोरेंटिन में थे. पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 192 हो गयी है.

साहिबगंज में एक मरीज ने कोरोना से जीती जंग, ताली बजाकर भेजा गया घर
Undefined
झारखंड में मिले 88 नये पॉजिटिव केस, मृतकों की संख्या 8, एक मरीज ने लगायी फांसी 2

राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में बनाये गये कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गये एक मरीज ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. बरहरवा प्रखंड के इस्लामपुर गांव के उक्त मरीज को मंगलवार को कोविड19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. एसडीओ करण सत्यार्थी ने उक्त व्यक्ति को खाद्यान्न सामग्री व पौधा देकर हौसला अफजाई किया. वहीं, एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने उक्त व्यक्ति से उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली.

उक्त व्यक्ति ने बताया कि कोरोना संक्रमण पाए जाने के पूर्व मुंबई से घर लौटने के क्रम में चार-पांच दिनों तक संतुलित आहार नहीं ले सके थे. हालांकि कोरोना की पुष्टि हो जाने के बावजूद उनके शरीर में किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे. चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी है.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि जिले में पाये गये तीनों पॉजिटिव मरीज में किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले है. इस कारण मरीजों में स्वस्थ होने की संभावना अधिक है. मंगलवार को राजमहल अनुमंडल अस्पताल से मुक्त किये गये उक्त व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है. एहतियातन के तौर पर उन्हें 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है. इस दौरान मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य जांच करेगी.

इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर उक्त शख्स को घर के लिए विदा किया. मौके पर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, अनुमंडल दंडाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की, सीओ सरोजिनी एनी तिर्की, डॉक्टर गुफरान आलम, डॉ खालिक अंसारी, लिपिक अब्दुस सत्तार, शंकर सिंह, रितेश श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.

सरायकेला खरसावां जिला में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

सरायकेला खरसावां जिला में फिर एक साथ तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. तीन मरीज में दो पॉजिटिव राजनगर से हैं, जबकि एक खरसावां प्रखंड से हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी ए दोड्डे ने बताया कि राजनगर से प्राप्त पॉजिटिव मरीज मुंबई से आये थे जबकि खरसावां प्रखंड का मरीज दिल्ली से आया था. तीनों रेड जोन से आने के कारण उन्हें स्टेट कोरेंटिन केंद्र में कोरेंटिन किया गया था.

तीनों मजदूर 22 मई को वापस आये थे. वापस आने के पश्चात इनकी स्वास्थ्य जांच करते हुए राजनगर के दो मरीज में एक का 23 मई और दूसरे का तीन जून को स्वाब सैंपल लिया गया था, जबकि खरसावां प्रखंड में मिले मरीज का 29 मई को स्वाब सैंपल लिया गया था. स्वाब सैंपल प्राप्त करने के पश्चात जांच हेतु एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया था जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

डीसी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी सरायकेला सदर अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जायेगा. वहीं इनके ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी हासिल की जायेगी. डीसी ने बताया कि तीनों ही युवक हैं. जिला में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज 24 हो गये हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें