झारखंड में कोरोना से पीड़ित लोगों में 86.25 फीसदी युवा, 160 संक्रमित लोगों में 138 की उम्र 50 साल से कम
86.25 percent is youth in jharkhand suffering with coronavirus रांची : कोरोना वायरस के बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि अधिक उम्र के लोगों में इसका संक्रमण तेजी से फैलता है. लेकिन, झारखंड में यह ट्रेंड बदल गया है. यहां कम उम्र के ही लोगों में इसका संक्रमण ज्यादा फैला है. सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसमें कुल 160 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें 86 लोगों की उम्र 30 साल या उससे कम है.
रांची : कोरोना वायरस के बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि अधिक उम्र के लोगों में इसका संक्रमण तेजी से फैलता है. लेकिन, झारखंड में यह ट्रेंड बदल गया है. यहां कम उम्र के ही लोगों में इसका संक्रमण ज्यादा फैला है. सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसमें कुल 160 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें 86 लोगों की उम्र 30 साल या उससे कम है.
इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले 52 लोगों की उम्र 31 साल से 50 साल के बीच है. यानी कोरोना वायरस से संक्रमित 138 लोगों की उम्र 50 साल से कम है. 10 साल से कम उम्र के 9 बच्चों में भी यह संक्रमण फैल चुका है.
आंकड़े बताते हैं कि 50 साल से अधिक उम्र के अब तक 22 लोग इस बीमारी की चपेट में आये हैं. 3 लोगों की उम्र 70 सालसे अधिक है. कोरोना से संक्रमित 160 लोगों में अब तक 3 की मौत हो चुकी है. इनमें 2 की उम्र 50 से 70 सालके बीच थी, जबकि एक की उम्र 70 साल से अधिक. 70 साल से कम उम्र के मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
Also Read: स्पेशल ट्रेन से झारखंड के 2,900 छात्र राजस्थान के कोटा से हुए रवाना, आज शाम पहुंचेंगे रांची
झारखंड के लिए राहत की बात यह है कि 70 साल से अधिक उम्र के कोरोना पॉजिटिव 5 मरीजों में 3 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 50 से 70 साल के बीच के 5 पुरुष और 3 महिला स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में कुल 160 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिसमें 78 लोग ठीक होकर अपने घर गये और 79 लोग अब भी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा 38 लोग कोरोना की चपेट में हैं, जबकि गढ़वा में 21 लोग. पलामू में 5, धनबाद, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा और दुमका में 2-2 लोग कोविड19 से पीड़ित हैं. गोड्डा और हजारीबाग में भी एक-एक मरीज मिले हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 93 कोरोना के मरीज मिले थे,जबकि बोकारो में 10, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह और देवघर में 4-4 लोगों में कोविड19 के संक्रमण की पुष्टि हुई. गढ़वा में 23, पलामू में 8, सिमडेगा में 3, गिरिडीह, जामताड़ा और दुमका में 2-2 लोग एवं गोड्डा में एक व्यक्ति कोरोना सेसंक्रमित है. रांची में 2 एवं बोकारो में 1 व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मौत हो चुकी है.