एसएफसी के कडरू गोदाम में मजदूरों की मनमानी

रांची: राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कडरू गोदाम का काम मजदूरों की मनमानी से प्रभावित हो रहा है. गोदाम की तीनों यूनिट में कार्यरत करीब 45 मजदूरों पर अपनी कमाई के लिए विभागीय नियमों की अवहेलना का आरोप है. एसएफसी के वरीय सहायक प्रबंधक रवि भूषण ने इस संबंध में विशेष अनुभाजन पदाधिकारी, रांची को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:01 AM
रांची: राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कडरू गोदाम का काम मजदूरों की मनमानी से प्रभावित हो रहा है. गोदाम की तीनों यूनिट में कार्यरत करीब 45 मजदूरों पर अपनी कमाई के लिए विभागीय नियमों की अवहेलना का आरोप है. एसएफसी के वरीय सहायक प्रबंधक रवि भूषण ने इस संबंध में विशेष अनुभाजन पदाधिकारी, रांची को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि कडरू स्थित गोदाम संख्या एक व दो में कार्यरत मजदूरों ने खाद्यान्न निर्गत करने सहित उनके प्रभार लेने का काम रोक दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर मजदूरों का कहना है कि गोदाम संख्या दो में पहले से रखे अनाज का भी तौल व हथालन कर मजदूरी का भुगतान किया जाये. जबकि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) गोदाम से यहां लाये गये करीब 1200 बोरी अनाज को अनलोड करने का पारिश्रमिक मजदूरों को पहले ही भुगतान कर दिया गया है. पर मजदूर अपनी कमाई के लिए इस अनाज को फिर से तौलना चाहते हैं.
पहले भी मनमानी करते रहे हैं गोदाम के मजदूर
प्रबंधक ने पत्र में लिखा है कि कडरू गोदाम के मजदूर पहले भी तरह-तरह का बहाने बना कर कार्य बाधित करते रहे हैं. ने वे प्रबंधक की बात मानते हैं अौर न ही सरकारी आदेश का पालन करते हैं. नियमानुसार गोदाम में पहले आया अनाज पहले निर्गत होना है. पर मजदूर गोदाम में रखे अनाज का उठाव न कर नये आये अनाज का उठाव सीधे ट्रक से करते हैं.

इस तरह एक ही काम के लिए वह दोहरी मजदूरी (एफसीआइ से आया अनाज अनलोड करने तथा उसे डोर स्टेप डिलिवरी के लिए दूसरे वाहन पर लोड करने के लिए) लेते हैं. वहीं पहले से रखे अनाज के खराब होने का भी खतरा बढ़ जाता है. नियम का पालन करते की बात पर निजी रूप से क्षति पहुंचाने की धमकी दी जाती है. एसअोअार से अनुरोध किया गया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मजदूर संजय कुमार, प्रकाश मंडल, दीपक, शंभु व देवा पर दंडात्मक कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version