इस पहल के प्रणेता हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त आैर वर्तमान में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक मुकेश कुमार ने हैदराबाद में आयोजित समारोह में स्कॉच अवार्ड प्राप्त किया. स्कॉच फाउंडेशन के प्रमुख समीर कोचर ने निदेशक श्री कुमार को उक्त अवार्ड प्रदान किया.
अवार्ड लेकर लाैट रहे मुकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय कलाकार रूक्मिणी देवी, सुगिया देवी सहित कई कलाकारों द्वारा जनभागीदारी से कोहबर, सोहराई कला को सरकारी भवनों की चहारदीवारी पर उकेरा. स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में भी हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर उकेरी गयी सोहराई, कोहबर कला की चर्चा की थी.