बकरीद आज, होगी कुर्बानी

रांची : बकरीद मंगलवार को है. इस दिन ईदगाहों व मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची ईदगाह में सवा नौ बजे नमाज अदा की जायेगी़ यहां मौलाना असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. वहीं डोरंडा ईदगाह में नौ बजे नमाज अदा होगी. यहां मौलाना अलकमा सिबली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:04 AM
रांची : बकरीद मंगलवार को है. इस दिन ईदगाहों व मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची ईदगाह में सवा नौ बजे नमाज अदा की जायेगी़ यहां मौलाना असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. वहीं डोरंडा ईदगाह में नौ बजे नमाज अदा होगी. यहां मौलाना अलकमा सिबली नमाज अदा करायेंगे. इसके अलावा अन्य ईदगाहों व मसजिदों में तय समय पर नमाज होगी.
कुरबानी के वक्त इन बातों का ख्याल रखें
कुरबानी परदे में करें, ताकि किसी दूसरे को इससे परेशानी न हो
कुरबानी से पूर्व नमाज अदा करने के लिए तय समय पर ईदगाह व मसजिद पहुंचे
मसजिदों में होनेवाले तकरीर को ध्यान से सुनें अौर उसपर अमल करें
गरीबों का ख्याल करें
आपसी भाईचारगी बनाये रखें कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी दूसरे को ठेस पहुंचे
अंजुमन इसलामिया ने जारी किया शहर के ईदगाहों में नमाज का समय
ईदगाह समय
रांची ईदगाह 9: 15
डोरंडा ईदगाह 9: 00
बरियातू ईदगाह 8: 15
कांके ईदगाह 9: 00
पारसटोेेेली ईदगाह, डोरंडा 8: 30
बड़ागांये ईदगाह 8: 00
नया सराय ईदगाह 8: 30
सिमलिया ईदगाह 9: 00
डॉ फतेहउल्लाह मसजिद 7:30
रंगसाज मसजिद 8: 30
हवारी मसजिद 7: 45
एकरा मसजिद, मेन रोड 7: 00
तसलीम मसजिद 7: 45
राईन मसजिद 8: 00
छत्ता मसजिद, हिंदपीढ़ी 8: 00
छोटी मसजिद 8: 00
बड़ी मसजिद 8: 00
मक्का मसजिद 7: 30
मदीना मसजिद 7: 30
अकबरिया मसजिद 7: 15
मसजिद-ए- गौसुलवरा 7: 15
मसजिद-ए- अंबिया 7: 00
मसजिद-ए-उमर 8: 00
चांदनी मसजिद 7: 30
पत्त्थलकुदवा चौक मसजिद 7: 45
मजार वाली मसजिद, डोरंडा 8:30
मरकजी मसजिद, डोरंडा 8:30
दर्जी मोहल्ला मसजिद, डोरंडा 8: 00
थड़पखना मसजिद 8:00
शाही मसजिद, मोरहाबादी 8: 30
कडरू जामा मसजिद 8: 00
जामिया हुसैनिया कडरू 7:15
हरमू जामा मसजिद 8: 30
पुरानी रांची मसजिद 8: 00
बड़ी मसजिद, कांके 7: 45
छोटी मसजिद, कांके 7: 30
जगन्नाथपुर मसजिद 8: 15
हटिया मसजिद 7: 45
सुमैया मसजिद, बरियातू 7: 15
जामा मसजिद, केदल 8: 00
नेवरी मसजिद 8: 25
मसजिद-ए- जमील, कडरू 7: 45
मदरसा हुसैनिया,कडरू 7: 30
जामा मसजिद, मांडर 8: 30
मसजिद-ए-जाफर, इटकी 7:45
कुरैशी मोहल्ला, डोरंडा 7: 30
रहमत कॉलोनी, डोरंडा 7:45
मसजिद-ए- बेलाल, आजाद बस्ती 6: 30
मसजिद-ए-हेरा, मिल्लत कॉलोनी 7: 15
मसजिद-ए-असरा, कांटाटोली 8: 00
कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला मसजिद 7: 30
रमजान कॉलोनी मसजिद, कांटाटोली 7: 30
मसजिद-ए-औलिया, ग्वाला टोली 8: 00
मसजिद-ए-फातिमा, दीपाटोली 7: 45
नूरानी मसजिद, आजाद नगर हरमू 8:15
मसजिद-ए-जाफरिया, अंसार नगर 10: 30
मसजिद-ए-अबुबकर, लाहकोठी 8: 00
मसजिद ए तैयब, आजाद कॉलोनी 7: 00
मसजिद ए हमजा, आजाद कॉलोनी 7: 45
मसजिद ए नूर, पुरानी रांची 8:00
मसजिद ए अहले हदीस, नयासराय 7: 30
असरा मसजिद, मनीटोला डोरंडा 7: 30
फिरदौस नगर मसजिद, मनीटोला 7: 00
मसजिद-ए- बेलाल, डोरंडा 7: 30
अलफलाह मसजिद, न्यू पारसटोली 6:30
मसजिद ए नूरी, आजाद कॉलोनी 7: 30
मसजिद ए अब्दुल्लाह,अंजुमन कॉलोनी 7: 30
मसजिद-ए-अराफात, डोरंडा 8: 00
मसजिद ए रजा, गुदरी 6: 30
मसजिद-ए-अहल-ए-हदीस, कर्बला टैंक रोड 6़ 30 बजे
बाजारों में चहल-पहल
बकरीद को लेकर सोमवार को बाजारों में चहल-पहल थी. खस्सी की दुकानों में काफी भीड़ थी. जहां लोग कुर्बानी के लिए इसकी खरीदारी कर रहे थे. वहीं डाॅ फतेउल्लाह रोड में लगे बाजार में व्यापारी व किसान दूर-दूर से लेकर खस्सी बेचने आये थे. यहां सात हजार से लेकर 30 हजार तक का खस्सी बिक रहा था. वहीं सेवई, बकरखानी सहित अन्य दुकानों में भी भीड़ देखने को मिली.

Next Article

Exit mobile version