टाटी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी व पटरी मरम्मत वैन में टक्कर, सहायक व लोको पायलट की मौत

रांची: हटिया-राउरकेला सेक्शन के जलडेगा थाना क्षेत्र के टाटी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात लगभग 9.30 बजे मालगाड़ी व पटरी मरम्मत वैन (यूटीवी मशीन) में टक्कर हो गयी. हादसे में मालगाड़ी के सहायक पायलट सूरज कुमार व लोको पायलट दिलीप कुमार दास की मौत हो गयी. वहीं दो रेलकर्मी घायल हो गये. उन्हें गुरुनानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:04 AM
रांची: हटिया-राउरकेला सेक्शन के जलडेगा थाना क्षेत्र के टाटी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात लगभग 9.30 बजे मालगाड़ी व पटरी मरम्मत वैन (यूटीवी मशीन) में टक्कर हो गयी. हादसे में मालगाड़ी के सहायक पायलट सूरज कुमार व लोको पायलट दिलीप कुमार दास की मौत हो गयी. वहीं दो रेलकर्मी घायल हो गये. उन्हें गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया. दोनों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उधर, दोनों शव को पंचनामा के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
हादसे में लोको पायलट दिलीप कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राउरकेला ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज होने के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं होता देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची, भुवनेश्वर व कोलकाता ले जाने की सलाह दी गयी. इसके बाद रांची स्पेशल ट्रेन से उन्हें हटिया लाया गया. इस बीच उनकी स्थिति अौर खराब हो गयी. हटिया स्टेशन से मेडिका ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
लोको पायलटों ने किया हंगामा : इधर,जैसे ही स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची, तो लोको पायलट सहित अन्य ने सूरज के शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. तोड़फोड़ भी की़ इस कारण रेल सेवा बाधित हो गयी. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के महाप्रबंधक ने पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम का गठन कर दिया. इसमें सीएसअो प्रदीप कुमार, कौशिक मुखोपाध्याय सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं, जो रांची पहुंच गये हैं. वे लोग मंगलवार से इसकी जांच शुरू करेंगे अौर 10 दिन के अंदर महाप्रबंधक को रिपोर्ट सौंपेंगे. रेल कर्मियों का कहना है कि इस घटना में प्रशासनिक चूक हुई है. यह पहली बड़ी घटना है.
पांच रेलकर्मी निलंबित : प्रारंभिक जांच के आधार पर इस घटना को लेकर पांच रेलकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया. इनमें धनेश कुंडू केबिन मैन, अश्विनी राज स्टेशन मास्टर टाटी, वीके मिश्रा डिप्टी चीफ कंट्रोलर, मनीष व मंटू रविदास यूटीवी मशीन के अॉपरेटर शामिल हैं.
तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता : मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. इसके अलावा परिजनों को सरकारी नौकरी, पेंशन व अन्य सुविधा दी जायेगी. वहीं घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी है.
सूरज व टीके दास का शव पैतृक गांव ले जाया गया : सूरज व डीके दास का शव उनके पैतृक गांव ले जाया गया़ मंगलवार को दाह संस्कार किया जायेगा. उधर, देर रात तक इस मामले में मामला दर्ज नहीं हो पाया था.
दोनों चालकों के परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं
दोनों चालक के परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अपने पापा की याद में रो-रोकर परेशान हैं. दोनों हटिया के लटमा रोड में निजी आवास में रहते थे. सूरज कुमार (पिता स्व रूदल मिस्त्री) अपने पीछे पत्नी उर्मिला कुमारी,10 साल का बेटा शनि कुमार व आठ साल की बेटी दिव्यांसी को छोड़ गये. वे नालंदा जिले के ग्राम लोहड़ी, पोस्ट शोहसराय, थाना नूरसराय के रहनेवाले थे. वहीं दिलीप कुमार दास नवादा के रहनेवाले थे. उनका गांव पुरैनी पोस्ट कुहिला,थाना गोविंदपुर है. उनके परिवार में पत्नी बेबी देवी, 10 साल का बेटा अंशु कुमार, छह साल की बेटी अंशिका व डेढ़ साल की बेटी अदिति है.
रिलीफ ट्रेन में सर्जरी के चिकित्सक नहीं थे
रिलीफ ट्रेन में (जिससे घायल दिलीप कुमार दास को लाया जा रहा था) सर्जरी के चिकित्सक नहीं थे. हटिया में पदस्थापित चिकित्सक अवकाश पर थे. कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. इस कारण भी इलाज में कोताही हुई.हालांकि रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि बेहतर से बेहतर करने की कोशिश की गयी थी, बावजूद दिलीप को नहीं बचाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version