पूर्व सीओ शहंशाह अली समेत नौ आरोपियों का वारंट लेगी पुलिस

रांची. फर्जीवाड़ा के आरोपी पूर्व सीओ शहंशाह अली, सुनील जोसेफ मिंज, साबिर हसन, रूपना उरांव तथा जमीन कारोबारी फैयाज खान, इम्तियाज खान, एजाज खान, हमिदा खातून व शाहिदा खातून की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस कोर्ट खुलने के बाद इनका वारंट लेने के लिए आवेदन देगी़ गौरतलब है कि उक्त लोगों पर डीड में हेरफेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 1:02 AM
रांची. फर्जीवाड़ा के आरोपी पूर्व सीओ शहंशाह अली, सुनील जोसेफ मिंज, साबिर हसन, रूपना उरांव तथा जमीन कारोबारी फैयाज खान, इम्तियाज खान, एजाज खान, हमिदा खातून व शाहिदा खातून की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस कोर्ट खुलने के बाद इनका वारंट लेने के लिए आवेदन देगी़ गौरतलब है कि उक्त लोगों पर डीड में हेरफेर करने के आरोप में कोतवाली थाना में रजिस्टार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ इतना ही नहीं राजस्व कर्मचारी सुनील जोसेफ मिंज पर बरियातू थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है़. बताया जाता है कि निलंबित राजस्व कर्मचारी सुनील जोसेफ मिंज गिरफ्तारी से बचने के लिए देश से बाहर भाग गये है़ं जबकि शहंशाह अली दिल्ली भवन में पोस्टेड है़ं .

गिरफ्तारी नहीं होने के संबंध में कोतवाली थाना के दारोगा और केस के आइओ रवि किशोर प्रसाद का कहना है कि तत्कालीन कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार ने गिरफ्तारी का आदेश दिया था, तब आरोपियों ने अदालत में गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया था़ अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.

लेकिन गिरफ्तारी पर रोक केवल चार सरकारी कर्मचारियों पर ही लगायी गयी थी छह सितंबर को अदालत ने सभी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी़ याचिका खारिज होने के एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोतवाली पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस संबंध में आइओ का कहना है कि सीजेएम छुट्टी पर चले गये थे और इधर कोर्ट विभिन्न पर्व-त्योहार के लिए बंद है. इसलिए कोर्ट खुलते ही उनके खिलाफ वारंट लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version