20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

परियोजना कर्मी, बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों ने की हड़ताल की घोषणा, ठप होगा सर्वशिक्षा अभियान का काम

Advertisement

रांची: राज्य में सर्वशिक्षा अभियान का काम ठप होगा. शिक्षा परियोजना के कर्मचारी से लेकर पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यालय से लेकर प्रखंड तक के कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं. परियोजना कर्मचारी कर्मचारी छठा वेतनमान व फरवरी में हुए समझौता को […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
रांची: राज्य में सर्वशिक्षा अभियान का काम ठप होगा. शिक्षा परियोजना के कर्मचारी से लेकर पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यालय से लेकर प्रखंड तक के कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं. परियोजना कर्मचारी कर्मचारी छठा वेतनमान व फरवरी में हुए समझौता को लागू करने की मांग कर रहे हैं. संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. इस वर्ष फरवरी में आंदोलन के दाैरान शिक्षा सचिव से कर्मचारियों की वार्ता हुई थी.
वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी. जिन मामलों पर सहमति बनी थी, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि सरकार द्वारा 20 मार्च तक समझौता पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. हड़ताल के दौरान राज्य भर के परियोजना कर्मचारी झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य मुख्यालय के समक्ष धरना देंगे. राज्य मुख्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक लगभग एक हजार परियोजना कर्मी कार्यरत हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य के 3200 बीआरपी-सीआरपी ने भी 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. बीआरपी-सीआरपी महासंघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. बीआरपी-सीआरपी की मुख्य मांग में अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी वेतन व अन्य सुविधा देना, झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यकारिणी परिषद के निर्णय के अनुरूप आरपी व सीआरसीसी के स्वीकृत पदों पर समायोजन, प्राथमिक व उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण देना शामिल है. बीआरपी-सीआरपी के हड़ताल पर जाने से विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण, स्कूली बच्चों का बैंक खाता खुलवाना, सीसीइ मूल्यांकन, डाइस ट्रेनिंग व प्रपत्र भरवाने का काम प्रभावित होगा.
17 सितंबर से पारा शिक्षक करेंगे हड़ताल
झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक ने 17 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. पारा शिक्षक 19 व 20 सितंबर को मोटरसाइकिल जुलूस निकालेंगे. पारा शिक्षक गत वर्ष हुए समझौता के अनुरूप मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करने व अन्य राज्यों की तरह झारखंड में पारा शिक्षकों को समायोजित करने की मांग कर रहे हैं. राज्य में लगभग 72 हजार पारा शिक्षक हैं. राज्य के नव उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन का पारा शिक्षकों के जिम्मे है. इन विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित होने की संभावना है
पारा शिक्षकों के दूसरे गुट की बैठक 18 को
पारा शिक्षकाें का दूसरा गुट पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा की 18 सितंबर को बैठक होगी. बैठक में मोरचा की ओर से आगे रणनीति तय की जायेगी. मोरचा ने अभी हड़ताल पर जाने की घोषणा नहीं की है. उल्लेखनीय है झारखंड में पारा शिक्षकों का दाे गुट है. फिलहाल झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
केंद्र ने नहीं बढ़ाया 25 फीसदी मानदेय
गत वर्ष पारा शिक्षकों से हुए समझौता के अनुरूप झारखंड शिक्षा परियोजना ने पारा शिक्षकों के मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था. केंद्र सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी को स्वीकृति नहीं दी. परियोजना की ओर से बीआरपी-सीआरपी व अन्य कर्मियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था. केंद्र ने इसकी भी मंजूरी नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें