उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर बेड़ो के टिकराटोली स्थित किराये के मकान में रह रहे पंचम उरांव (अकमरोमा, भगत टोली, लापुंग) व संजय उरांव (झिकी, लापुंग) को पकड़ा गया. दोनों पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मैना उर्फ विवेक गोप के साथ रहते थे. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली और तीन मोबाइल बरामद किये गये.
छापेमारी में डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बेड़ो थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, लापुंग थाना प्रभारी राम अवतार, थाना के जवान व एसएसबी 26 के सशस्त्र बल पदाधिकारी के साथ शामिल थे.