झारखंड : चंदवारा के स्कूल में तोड़फोड़ आगजनी, तनाव, फोर्स तैनात
चंदवारा :झारखंडमें कोडरमा के चंदवारा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू कुमार की माैत काे परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताये जाने के बाद चंदवारा में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मंगलवार को दो गुटों के बीच दो बार हिंसक झड़प होते-होते बची. सुबह में एक वर्ग […]
चंदवारा :झारखंडमें कोडरमा के चंदवारा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू कुमार की माैत काे परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताये जाने के बाद चंदवारा में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मंगलवार को दो गुटों के बीच दो बार हिंसक झड़प होते-होते बची. सुबह में एक वर्ग विशेष के युवकों ने गांव के ही महरू मोदी को धमकी दी. इसके बाद दोनों गुट के लोग आमने-सामने आ गये. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला. शाम में एक गुट के लोगों ने एक सरकारी स्कूल में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. वहीं, दूसरे गुट के लोगों ने एक गुमटी में आग लगा दी.
पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया. दूसरी ओर, महरू मोदी को धमकी देने के विरोध में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला व अन्य लोग चंदवारा थाना पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा भी चंदवारा पहुंचे और मृतक कवि के परिजनों से मिले. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को चौपारण से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच देर शाम रिम्स (रांची) में मृतक कवि कुमार के शव का दाेबारा पोस्टमार्टम करा परिजन चंदवारा लौटे. पुलिस उसका अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में जुटी है.
सुबह से ही पदाधिकारी इलाके में कैंप किये हुए
तनाव को लेकर सुबह से ही पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी इलाके में कैंप किये हुए हैं. डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी जी क्रांति कुमार, डीडीसी सूर्य प्रकाश व अन्य पदाधिकारी थाना में हैं. एसपी ने इलाके में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी किया. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. मंगलवार सुबह जिस युवक ने धमकी दी थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ईमानदारी से मामले की जांच कर रही है.
सुबह में कुछ युवकों ने दी धमकी
जानकारी के मुताबिक, मृतक कवि कुमार के घर के पास ही महरू मोदी का घर है. मंगलवार सुबह छह बजे जब वह घर के दरवाजे पर खड़े थे. उसी समय नासिर कुछ समर्थकों के साथ पहुंचा और अपशब्द कहने लगा़ उसने धमकी दी कि अभी एक की हत्या हुई है, किसी को मुहल्ले में नहीं रहने देंगे. महरु मोदी का आरोप है कि युवकों ने भुजाली से उन्हें जान मारने की कोशिश भी की. उसने किसी तरह भाग कर जान बचायी. इस घटना के बाद गांव के दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गये.
लोगों ने थाना घेरा, आरोपी गिरफ्तार
आचार्य की हत्या व महरु मोदी को धमकी दिये जाने की घटना के बाद भाजपा के बरही से पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला व अन्य लोग चंदवारा पहुंचे और थाना का घेराव किया. साथ ही महरु मोदी को धमकी देनेवाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. लोग स्थानीय मुखिया मो नसीम की गिरफ्तारी के साथ ही थाना प्रभारी वकार हुसैन को निलंबित करने की भी मांग कर रहे थे.
यशवंत सिन्हा भी पहुंचे, निकला जुलूस
घटना की जानकारी मिलने पर हजारीबाग से भाजपा के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा भी चंदवारा पहुंचे. उन्होंने मृत शिक्षक कवि कुमार के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. उन्होंने लोगों से संयम से काम लेने की अपील की. इधर शाम में यशवंत सिन्हा के जाने के बाद मुहल्ले से एक बार फिर जुलूस निकाला गया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
क्या है मामला
कोडरमा के चंदवारा निवासी व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य कवि कुमार उर्फ साेनू की संदिग्ध मौत 11 सितंबर काे हो गयी थी. उनके पिता बालेश्वर साव के मुताबिक, कोडरमा पुलिस ने उनसे बयान में लिखवाया कि कवि की मौत डूबने से हो गयी. लोगों के विरोध के कारण रांची में दोबारा पोस्टमार्टम हुआ. पिता ने मुखिया मो नसीम व अन्य पर कवि कुमार की हत्या कराने का आरोप लगाया.
अब स्थिति नियंत्रण में है. गांव में नाली जाम करने को लेकर पहले से विवाद था. बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर आये थे. उन्होंने नसीम मियां पर नाली का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था. नाली को अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ है.
क्रांति कुमार, एसपी, कोडरमा