अनंत चतुर्दशी पर आज निकलेगी शोभायात्रा

रांची: श्री दिगंबर जैन पंचायत द्वारा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गुरुवार अपराह्न 1.30 बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शोभायात्रा को रवाना करेंगे. यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न होगी. इससे पूर्व प्रात: 5.15 बजे से पूजा-अर्चना व 5.30 सामूहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 1:11 AM
रांची: श्री दिगंबर जैन पंचायत द्वारा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गुरुवार अपराह्न 1.30 बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शोभायात्रा को रवाना करेंगे. यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न होगी. इससे पूर्व प्रात: 5.15 बजे से पूजा-अर्चना व 5.30 सामूहिक कलशाभिषेक होगा.

इसके बाद निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जायेगा. वहीं शोभायात्रा की वापसी के बाद कलशाभिषेक व सामूहिक आरती होगी. शाम में प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. वहीं शुक्रवार को व्रतधारियों को सम्मानित किया जायेगा तथा उनके सम्मान में सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी. शनिवार की सुबह आठ बजे क्षमावाणी व कलशाभिषेक का कार्यक्रम होगा.

Next Article

Exit mobile version