सड़क पर नहीं बनायें पंडाल
रांची: सदर एसडीओ अादित्य कुमार आनंद ने बुधवार को त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति सुभाष चौक के पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर पंडाल लगाने से मना किया. इस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि यहां 1935 से पूजा हो रही है. किसी को कोई परेशानी नहीं है. सदस्य रमेश […]
रांची: सदर एसडीओ अादित्य कुमार आनंद ने बुधवार को त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति सुभाष चौक के पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर पंडाल लगाने से मना किया. इस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि यहां 1935 से पूजा हो रही है. किसी को कोई परेशानी नहीं है.
सदस्य रमेश कुमार ने कहा कि यहां पूजा सबों की सहमति से ही की जाती है. दुकानदारों द्वारा एनओसी भी दे दिया गया है. कुछ दुकानदारों ने पूजा को लेकर आपत्ति दर्ज की थी, लेकिन बाद में डीसी मनोज कुमार की उपस्थिति में समझौता हो गया. इस मामले को लेकर 15 सितंबर को कोतवाली थाने में बैठक बुलायी गयी है.
बार-बार पूजा में व्यवधान डाला जाना गलत : समिति
रांची विवि के समीप बनाये गये त्रिकोण हवन कुंड पूजा पंडाल के निर्माण को एसडीओ द्वारा रोके जाने को रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने गलत बताया है. श्री राय ने कहा कि पिछले कई दशक से इस स्थल पर पूजा हो रही है. हर बार पूजा से पहले इस तरह का व्यवधान डाला जाता है. हमारी सरकार व प्रशासन से मांग है कि अगर यहां सड़क पर पंडाल बन रहा है, तो हमें पूजा करने के लिए रांची विवि अपना मैदान दे.
…………………..
श्रद्धानंद रोड पर पूजा पंडाल लगाया जाता है, जिस वजह से चार दिनों तक रोड से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है. रोड बंद कर पूजा करना सही नहीं है. कई बार लोगों द्वारा शिकायत भी आती है.
आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ सदर अनुमंडल रांची