शिक्षा परियोजना कार्यालयों में हड़ताल जारी, निदेशक ने की वार्ता, 15 अक्तूबर तक समय मांगा

रांची:शिक्षा परियोजना परिषद कर्मचारी संघ के तत्वावधान में परियोजनाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण परियोजना कार्यालयों का कामकाज लगभग ठप रहा. मेकन श्यामली कॉलोनी स्थित परियोजना मुख्यालय के समक्ष सैकड़ों हड़ताली धरना पर बैठे. उधर, परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने हड़तालियों को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 1:13 AM
रांची:शिक्षा परियोजना परिषद कर्मचारी संघ के तत्वावधान में परियोजनाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण परियोजना कार्यालयों का कामकाज लगभग ठप रहा. मेकन श्यामली कॉलोनी स्थित परियोजना मुख्यालय के समक्ष सैकड़ों हड़ताली धरना पर बैठे. उधर, परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने हड़तालियों को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता के दाैरान निदेशक ने संघ की मांगों पर कार्रवाई करने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय देने का आग्रह किया.

इस पर कोई सहमति नहीं बन पायी. बाद में वार्ता से लाैटने के बाद धरना स्थल पर आपस में हड़ताली कर्मियों ने वार्ता की, लेकिन हड़ताल समाप्त करने पर कोई निर्णय नहीं हो सका. इस मुद्दे पर 16 सितंबर को दिन के 10 बजे से धरना स्थल पर सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिवों के साथ बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया.

उक्त बैठक में निदेशक से हुई वार्ता के संबंध में सामूहिक रूप से विचार-विमर्श कर हड़ताल जारी रखने या समाप्त करने पर निर्णय लेने की बात कही गयी. संघ छठे वेतनमान के आधार पर वेतन का भुगतान करने, कर्मियों का समूह जीवन बीमा व चिकित्सा बीमा कराने की मांग को लेकर आंदोलित है. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राजीव शरण, अभिनव कुमार, निशि प्रभा, सचिन कुमार, अनुपा तिर्की, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, ज्योति खलखो, ममता लकड़ा सहित काफी संख्या में हड़ताली कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version