नौ मार्च को रांची आयेंगे आडवाणी

रांची: प्रदेश भाजपा की ओर से तैयार की जा रही स्मारिका कैलाश जी के संग : स्मृति के क्षण का विमोचन नौ मार्च को किया जायेगा. इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी रांची आयेंगे. प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी ने आग्रह को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 7:41 AM

रांची: प्रदेश भाजपा की ओर से तैयार की जा रही स्मारिका कैलाश जी के संग : स्मृति के क्षण का विमोचन नौ मार्च को किया जायेगा. इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी रांची आयेंगे.

प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी ने आग्रह को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में आने की सहमति प्रदान कर दी है. स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र ने जनसंघ काल से लेकर वर्ष 2010 तक भाजपा में सक्रिय योगदान देते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उनका कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीय सबंध था.

कार्यकर्ताओं के पास कैलाशपति मिश्र के संग्रहित स्मृतियों को संग्रहणीय बनाने को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से स्मारिका तैयार की जा रही है. सांसद पीएन सिंह के नेतृत्व में प्रेम सिंह, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, रविनाथ किशोर और शिवपूजन पाठक स्मारिका प्रकाशन की तैयारी में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version