रांची में 500 बेड का अस्पताल खोलेगा डिसुन ग्रुप
रांची : कोलकाता स्थित डिसुन हॉस्पिटल रांची में 500 बेड का अस्पताल खोलेगा. 500 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जायेगा. अस्पताल के लिए डिसुन द्वारा एमओयू का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. साथ ही डीपीआर की प्रति भी सौंपी गयी है. डिसुन द्वारा सौंपी गयी डीपीआर में रांची में पांच […]
रांची : कोलकाता स्थित डिसुन हॉस्पिटल रांची में 500 बेड का अस्पताल खोलेगा. 500 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जायेगा. अस्पताल के लिए डिसुन द्वारा एमओयू का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. साथ ही डीपीआर की प्रति भी सौंपी गयी है.
डिसुन द्वारा सौंपी गयी डीपीआर में रांची में पांच एकड़ जमीन की मांग की गयी है. कहा गया है कि अस्पताल के साथ-साथ एक नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जायेगा. अस्पताल को तीन वर्ष में आरंभ करने की बात की गयी है. कहा गया है कि अस्पताल के बनने से सात हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. गौरतलब है कि डिसुन का कोलकाता में हार्ट इंस्टीट्यूट है.
एक लाख से कम में बाइपास सर्जरी : अस्पताल के डीपीआर में लिखा गया है कि ओपन हर्ट बाइपास सर्जरी एक लाख रुपये से कम की लागत में की जायेगी. साथ ही यहां विश्वस्तरीय हार्ट इंस्टीट्यूट बनाने की बात कही गयी है. यहां मरीजों के लिए 24 घंटे सातों दिन इमरजेंसी सेवा मिलेगी. साथ ही आधुनिक पैथो लैब के अलावा सिंगल और डबल बेड के रूम में टीवी, माइक्रोवेव अवन और फ्रिज जैसी अन्य लग्जरी सुविधाएं भी अस्पताल उपलब्ध होंगी.
24 घंटे मिलनेवाली सेवाएं
कार्डियोलॉजी, कॉर्डियेक सर्जरी, डेंटेस्ट्री, डर्मटोलॉजी, इएनटी, इंडोक्राइनोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, इंटरवेशनल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, जेनरल मेडिसन, जेनरल सर्जरी, हिमोटोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, अॉब्सट्रेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी, ओंकोलॉजी, अॉर्थोपेडिक्स, पेडियाट्रिक्स, फिजियोथेरेपी, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, रेसपिराटेरी मेडिसीन व यूरोलॉजी के विभाग सक्रिय रहेंगे.