22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों का एक गुट आज से हड़ताल पर रहेगा

रांची:झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि हमारी मांग है कि राज्य सरकार जल्द-से-जल्द समायोजन नीति बनाये. गत वर्ष सितंबर में सरकार व पारा शिक्षकों के बीच समझौता हुआ था. समझौता के बाद भी पारा शिक्षकों की मांग नहीं मानी गयी. मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी नहीं की गयी. […]

रांची:झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि हमारी मांग है कि राज्य सरकार जल्द-से-जल्द समायोजन नीति बनाये. गत वर्ष सितंबर में सरकार व पारा शिक्षकों के बीच समझौता हुआ था. समझौता के बाद भी पारा शिक्षकों की मांग नहीं मानी गयी. मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी नहीं की गयी. इसके अलावा इपीएफ कटौती में पूरी राशि पारा शिक्षकों को अपने मानदेय से देने को कहा जा रहा है. इससे राज्य भर के पारा शिक्षकों में आक्रोश है. उन्हाेंने कहा है कि राज्य भर के पारा शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे.

इधर, दूसरी ओर सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के विनोद बिहारी महतो ने कहा है कि 21 सितंबर को संघ की रामगढ़ में बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी. झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षामित्र पारा शिक्षक संघ की बैठक 18 सितंबर काे पलामू में होगी. बैठक के बाद आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी. हड़ताली पारा शिक्षक शनिवार को सभी जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल जुलूस निकालेंगे. जुलूस में पारा शिक्षकों के अलावा बीआरपी-सीआरपी भी शामिल होंगे. जुलूस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को पारा शिक्षकों की बैठक हुई. इधर, पहले से हड़ताल कर रहे झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों पर सरकार ने नो वर्क नो पे लागू कर दिया है‍.

प्रखंड कार्यालय में करेंगे तालाबंदी : बीआरपी-सीआरपी 19 सितंबर से हड़ताल पर जायेंगे. राज्य में लगभग 3200 बीआरपी-सीआरपी हैं. महासंघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया कि हड़ताल के दौरान बीआरपी-सीअारपी शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. जिला मुख्यालय में धरना भी देंगे.
परियोजना कर्मियों ने हड़ताल जारी रखने का लिया निर्णय
झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को संघ के प्रदेश कमेटी की बैठक हुई. मौके पर परियोजना निदेशक द्वारा 15 अक्तूबर तक का समय दिये जाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक परियोजना कर्मियों की मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. परियोजना कर्मी छठा वेतनमान देने व ग्रुप बीमा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. राज्य मुख्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक के परियोजना कर्मी हड़ताल पर है. शुक्रवार को सिमडेगा व गुमला जिले के परियोजना कर्मियों ने राज्य मुख्यालय के समक्ष धरना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें