दोषियों को मिले फांसी की सजा
रांची : आदिवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष जोसेफ सोरेन के नेतृत्व में लोगों ने रविवार को बरहेट के विभिन्न मार्गों को जाम कर दिया गया. भोगनाडीह स्थित वीर सिदो-कान्हू पार्क में 14 सितंबर को असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा स्थल व पार्क में तोड़-फोड़ करने व शहीद के वंशजों से मारपीट करने के विरोध में जामा […]
रांची : आदिवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष जोसेफ सोरेन के नेतृत्व में लोगों ने रविवार को बरहेट के विभिन्न मार्गों को जाम कर दिया गया. भोगनाडीह स्थित वीर सिदो-कान्हू पार्क में 14 सितंबर को असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा स्थल व पार्क में तोड़-फोड़ करने व शहीद के वंशजों से मारपीट करने के विरोध में जामा किया गया. लोग सात बजे से ही सड़कों पर उतर आये थे. जाम कर रहे लोगों ने उपद्रवियों को फांसी देने, फरार अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तार करने, सभी आरोपित पर देशद्रोह की धारा लगाने, वंशजों की सुरक्षा आदि की मांग की. पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ प्रसाद के आश्वासन के बाद लगभग 12:40 बजे लोगों ने जाम हटाया.
कहां-कहां लगा जाम : बरहेट-गोड्डा पथ, बरहेट-बोरियो पथ, बरहेट-दुमका, बरहेट-बरहरवा, बरहेट-शिवगादी, बरहेट-भोगनाडीह आदि पथों को जाम किया गया.
पांच गिरफ्तार : एसपी पी मुरगन ने बताया कि मामले में नामजद अभियुक्त के साथ चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें नामजद अभियुक्त महबूब अंसारी व गैर नामजद अभियुक्त में शमसूल अंसरी, मंसूर, अंसूर अंसारी व जियाउर रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.