दिल्ली में छह माह व झारखंड में छह साल में बनते हैं फ्लाइओवर
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को कचहरी स्थित प्रगति सदन में जुडको कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जुडको का गठन जिस उद्देश्य से किया गया है, वह धरातल पर दिखना चाहिए. ऐसा नहीं हो कि डीपीआर बनाने के नाम पर केवल समय काटा जाये. ऐसी […]
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को कचहरी स्थित प्रगति सदन में जुडको कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जुडको का गठन जिस उद्देश्य से किया गया है, वह धरातल पर दिखना चाहिए. ऐसा नहीं हो कि डीपीआर बनाने के नाम पर केवल समय काटा जाये. ऐसी व्यवस्था करें कि काम गुणवत्ता के साथ समय पर शुरू हो.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब वे दिल्ली जाते हैं, तो देखते हैं कि वहां छह-छह माह में फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है. वहीं अपने राज्य में छह-छह साल लग जाते हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, जुडको के अधिकारी यह देखें.
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में जुडको द्वारा 156 योजनाओं की डीपीआर बनायी जा रही है. यह समय पर पूरा हो जाये, इसका ध्यान रखें. मौके पर श्री सिंह ने आरआरडीए कार्यालय के सौंदर्यीकरण की भी बात कही. वहीं आरआरडीए अध्यक्ष परमा सिंह ने कहा कि यहां जुडको का कार्यालय खोला जाना गर्व की बात है.
इससे शहर के विकास में तेजी आयेगी. नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राजधानी का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हो गया है. इसलिए हमारा यह प्रयास होगा कि हम इस कार्यालय को स्मार्ट कार्यालय बनायें. मौके पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, हर्ष मंगला सहित जुडको के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.