पीएम के जन्मदिन पर सफाईकर्मियों को मिला सम्मान

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा के मौके पर राज्य सरकार ने झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधीन निबंधित सफाईकर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर बोर्ड की अन्य योजनाओं का भी लाभ बांटा गया. मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना एवं मातृत्व सहायता योजना के लाभुकों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 6:45 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा के मौके पर राज्य सरकार ने झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधीन निबंधित सफाईकर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर बोर्ड की अन्य योजनाओं का भी लाभ बांटा गया. मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना एवं मातृत्व सहायता योजना के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया.
साइकिल सहायता योजना, सिलाई मशीन सहायता योजना, सेफ्टी किट योजना, श्रमिक औजार किट सहायता योजना के लाभुकों को भी सामग्री दी गयी. कैंप लगाकर श्रमिकों का ऑनलाइन निबंधन भी किया गया.
इसी तरह का आयोजन पूरे राज्य में किया गया. राजधानी में श्रम भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह थे. श्री सिंह ने कहा कि श्रमिकों का सम्मान होना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिले, इसके लिए प्रयास करना चाहिए.
प्रधान सचिव ने दी योजनाओं की जानकारी : श्रम विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी राहटे ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिकों, जिसमें सफाई कामगार भी शामिल हैं, को प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक वर्ष के 17 सितंबर एवं एक मई को टोकन के रूप में 100-100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इस बार पूरे राज्य में 20 हजार सफाईकर्मियों को नगर विकास विभाग की ओर से यह राशि दी गयी है.
चार हजार से अधिक लाभुकों को सम्मान : श्रमायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने बताया कि राजधानी में निबंधित लाभुकों को सेफ्टी किट योजना में 1278, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना में 360, साइकिल सहायता योजना में 219, सिलाई मशीन सहायता योजना में 115, मातृत्व सहायता योजना में 93 लाभुकों को शामिल किया गया है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 671, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में 494, श्रमिक सहायता औजार किट योजना में 804 लाभुकों को शामिल किया गया है. समारोह में मेयर आशा लकड़ा, श्रम न्यायालय के विजय कुमार शर्मा, मुख्य कारखाना निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, उप श्रमायुक्त धनंजय कुमार, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी, दिनेश भगत भी मौजूद थे.
मंत्री गोड्डा व मधुपुर के कार्यक्रम में हुए शामिल : इस अवसर पर विभिन्न जिलों में आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में राज्य सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने गृह जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम शामिल हुए. विभागीय मंत्री राज पालिवार मधुपुर एवं गोड्डा के श्रमिक समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय पूर्वी सिंहभूम जिले, कृषि रणधीर सिंह जामताड़ा में आयोजित समारोह में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version