चौपारण में बस दुर्घटनाग्रस्त धुर्वा के तीन लोगों की मौत
रांची/चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड पर स्थित शिमला होटल के पास रांची से सिवान जा रही एक पर्यटक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इससे बस पर सवार मां-बेटी सहित पांच लोगों की मौत हो गयी़ मरनेवालों में तीन धुर्वा के रहनेवाले थे. दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गये़ घटना […]
रांची/चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड पर स्थित शिमला होटल के पास रांची से सिवान जा रही एक पर्यटक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इससे बस पर सवार मां-बेटी सहित पांच लोगों की मौत हो गयी़ मरनेवालों में तीन धुर्वा के रहनेवाले थे. दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गये़
घटना शुक्रवार रात करीब एक बजे की है़ बस होटल के समीप रोड के किनारे खड़े ट्रक में धक्का मार दिया़ सूचना पाते ही थाना प्रभारी मंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये़ बस के अंदर फंसे यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका़ घटना में संजीव कुमार यादव 21 वर्ष ग्राम सलेमपुर जिला छपरा, चांदनी कुमारी चार माह एवं उसकी मां सहित एक अन्य यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ जबकि घटना में घायल भुनेश्वर सिंह 60 सोनपुर छपरा की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल हजारीबाग में हो गयी़