पारा शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर अपने खून से पीएम को लिखा पत्र

झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ पहले से है हड़ताल पर रांची/ हजारीबाग. पारा शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर अपने खून से पत्र लिखकर उन्हें मांग पत्र भेजा. पारा शिक्षकों ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना भी दी है. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे व बीआरपी-सीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:05 AM

झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ पहले से है हड़ताल पर

रांची/ हजारीबाग. पारा शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर अपने खून से पत्र लिखकर उन्हें मांग पत्र भेजा. पारा शिक्षकों ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना भी दी है. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे व बीआरपी-सीआरपी महासंघ हजारीबाग जिला के अध्यक्ष मधुसूदन कुमार सिंह ने अपने-अपने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि राज्य की भाजपा सरकार, पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी को छल रही है. उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री इस पर पहल करें. अन्य जिलों में भी पारा शिक्षकाें ने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.

26 को करेंगे आत्मदाह

रांची. शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक 26 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करेंगे. टेट सफल पारा शिक्षक संघ के संयोजक बजरंग प्रसाद ने बताया कि पारा शिक्षक 20 सितंबर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजेंगे. 26 सितंबर को राज्य के लगभग चार हजार टेट सफल पारा शिक्षक सामूहिक आत्मदाह करेंगे.

टेट में शामिल होने देने की मांग

रांची. झारखंड प्रदेश वाणिज्य प्रशिक्षण संघर्ष मोरचा की बैठक रविवार को मोरहाबादी स्थित दादा-दादी पार्क में हुई. माैके पर झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में वाणिज्य प्रशिक्षित अभ्यर्थी को भी शामिल होने देने की मांग की गयी. अभ्यर्थियों ने कहा कि गत प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में कुछ जिलों में वाणिज्य प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बहाली हुई है. इस वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा में टेट सफल अभ्यर्थी को शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है. मोरचा ने मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षा मंत्री के आवास के समक्ष आमरण-अनशन करने की घोषणा की. इस अवसर पर श्यामकांत विश्वकर्मा, सुशील पांडेय, रंजीत केसरी, रोहित कुमार महतो, रंजीत कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version