profilePicture

चेंबर चुनाव की सरगरमी तेज

आरडी सिंह टीम ने की बैठक रांची. झारखंड चेंबर के अध्यक्षीय उम्मीदवार आरडी सिंह एवं टीम की बैठक शनिवार को अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में हुई. बैठक में टीम ने सबों को अपनी आगे की कार्ययोजना से अवगत कराया. इस अवसर पर विनय सरावगी, भागचंद पोद्दार, नवल किशोर सिंह, अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, गोवर्धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:08 AM
आरडी सिंह टीम ने की बैठक
रांची. झारखंड चेंबर के अध्यक्षीय उम्मीदवार आरडी सिंह एवं टीम की बैठक शनिवार को अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में हुई. बैठक में टीम ने सबों को अपनी आगे की कार्ययोजना से अवगत कराया. इस अवसर पर विनय सरावगी, भागचंद पोद्दार, नवल किशोर सिंह, अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, विनोद जैन, रतन मोर, महेंद्र सिंह, सुनील सिंह चौहान, संजय जैन, बिंदुल वर्मा, आरडी सिंह सहित टीम के कई सदस्य उपस्थित थे. इधर, आरडी सिंह टीम ने रविवार को होटल रासो में बैठक की. इसमें तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र, धुर्वा, हिनू, अरगाेड़ा, डोरंडा, बिरसा चौक व निवारणपुर के कई व्यापारियों ने भाग लिया.
विनय टीम ने की पदयात्रा
रांची. झारखंड चेंबर चुनाव के अध्यक्षीय उम्मीदवार विनय अग्रवाल एवं टीम ने कई क्षेत्रों में पदयात्रा की. शनिवार को टीम के सदस्यों ने श्रद्धानंद रोड, पुस्तक पथ, शहीद चौक, महावीर चौक के इलाके में पदयात्रा की. झारखंड चेंबर किस तरह उन्नति करे, इस पर विचार किया गया.
पदयात्रा में विनय अग्रवाल, विवेक टिबड़ेवाल, राहुल मारु, वरुण जालान, राम बांगड़, विमल फोगला, डॉ रवि भट्ट आदि शामिल थे. वहीं रविवार को टीम ने मोरहाबादी के कई क्षेत्रों सहित हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में कई लोगों से मुलाकात की. इसके बाद टीम ने हरमू रोड स्थित मंगलमूर्ति टावर में अपने चुनावी कार्यालय में आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया.

Next Article

Exit mobile version