इंद्रपुरी से नकली नोट के कारोबारी गिरफ्तार
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने नकली नोट का कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता उर्फ बड़ा पाव (30 वर्ष)को इंद्रपुरी रोड नबंर-दो से गिरफ्तार किया है़ वह मूल रूप से गिरिडीह का निवासी है़ उसे गिरफ्तार करने दिल्ली से एनआइए की एक टीम शनिवार की रात रांची पहुंची़ एसएसपी को इसकी जानकारी दी और सहयोग […]
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने नकली नोट का कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता उर्फ बड़ा पाव (30 वर्ष)को इंद्रपुरी रोड नबंर-दो से गिरफ्तार किया है़ वह मूल रूप से गिरिडीह का निवासी है़ उसे गिरफ्तार करने दिल्ली से एनआइए की एक टीम शनिवार की रात रांची पहुंची़ एसएसपी को इसकी जानकारी दी और सहयोग की मांग की़ एसएसपी के आदेश पर सुखदेवनगर पुलिस ने उनका सहयोग किया़
अशोक कुमार गुप्ता, इंद्रपुरी रोड नंबर दो में एक भाड़े के मकान में मजदूर की तरह रहता था़ उसके कमरे में एक पंखा लगा हुआ है, वह भी दूसरे से मांग कर लगाया है़ वह जमीन पर सोता था़ बताया जाता है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से जो नकली नोट अाता था, उसका वह रिसीवर था और अन्य कारोबारियों को वह नकली नोट पहुंचाता था़
छापेमारी में एनआइए के डीएसपी बीएन चौरसिया, एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा व एक सिपाही की टीम आयी थी़ अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर एनआइए की टीम दिल्ली ले गयी़ गौरतलब है कि 2015 में धनबाद से उमेश कुमार सिन्हा को नकली नोट का कारोबार करने के आरोप में एनआइए की टीम ने पकड़ा था. पूछताछ के दौरान उसने अशोक कुमार गुप्ता का नाम और पता बताया था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद अशोक कुमार गुप्ता कई बार अपना ठिकाना बदलता रहा. कुछ दिनों से छोटा-मोटा काम कहने के बात कह कर वह इंद्रपुरी में किराये के मकान में रहता था.