रांची में चलेगी मेट्रो ट्रेन, 1 अप्रैल 2017 से काम शुरू
रांची :झारखंड की राजधानी रांची में मेट्रो ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.शहर में परिवहन व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक केबादमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बेहतर व सुगम ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था से ही रांची के ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल इसका […]
रांची :झारखंड की राजधानी रांची में मेट्रो ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.शहर में परिवहन व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक केबादमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बेहतर व सुगम ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था से ही रांची के ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल इसका सुंदर व प्रभावी विकल्प है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची की एक अलग पहचान है तथा रांचीवासियों को यातायात की बेहतर सुविधा प्राप्त उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.
आज हुई बैठक में आइडीएफसी लिमिटेड द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया है. रांची में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए तीन कॉरिडोर बनाया जायेगा. पहले चरण में सीआरपीएफ कैंप में स्मार्ट सिटी होते हुए कचहरी चौक तक मेट्रो चलाने की योजना है.16.2 किमी इलाके में 17 स्टेशन होंगे. कंपनी एक अप्रैल 2017 से काम शुरू करेगी और दो साल में पूर्ण कर लेगी. इसके बाद दूसरे चरण में पिस्कामोड़ से नामकुम तक तथा कांटाटोली चौक से मेसरा तक मेट्रो का विस्तार किया जायेगा. शुरुआत में मेट्रो ट्रेन की फ्रीक्वेंसी हर छह मिनट पर होगी. बैठक में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह ,प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे.