पांच हजार रिश्वत लेते निबंधन विभाग का लिपिक गिरफ्तार
रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को जमशेदपुर निबंधन कार्यालय के लिपिक राजकुमार राम को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. एसीबी द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि जमशेदपुर के मानगो निवासी उत्पल कुमार ने लिखित शिकायत की थी कि एलआइसी से लोन लेने के लिए जमीन के कागजात निकासी […]
एसीबी द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि जमशेदपुर के मानगो निवासी उत्पल कुमार ने लिखित शिकायत की थी कि एलआइसी से लोन लेने के लिए जमीन के कागजात निकासी के लिए जिला अवर निबंधन कार्यालय, जमशेदपुर में आवेदन दिया था. जमीन के मूल कागजात देने के बदले निबंधन कार्यालय के लिपिक राजकुमार राम के द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी. वह रिश्वत नहीं देना चाहते थे.
जांच करने पर शिकायत सही पाये जाने के बाद एक टीम का गठन कर भेजा गया. सोमवार की सुबह उत्पल कुमार ने जैसे ही रिश्वत के पांच हजार रुपये राजकुमार राम को दिये, एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. राजकुमार राम धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के पुराना बाजार के रहनेवाले हैं. गिरफ्तारी के बाद की गयी छापेमारी में एसीबी की टीम ने उनके घर से 1.16 लाख रुपये नकद, बैंक व जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किये हैं.