Advertisement
बिना हेलमेट के पहुंचा ट्रैफिक सिपाही, सस्पेंड
रांची : यातायात पुलिस ने सोमवार को राजधानी रांची के 40 चौराहों पर वृहत जांच अभियान चलाया. अभियान दिन के 11 बजे से शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. खास बात यह रही कि इस अभियान के दौरान ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने अपने ही विभाग के एक सिपाही को सस्पेंड कर […]
रांची : यातायात पुलिस ने सोमवार को राजधानी रांची के 40 चौराहों पर वृहत जांच अभियान चलाया. अभियान दिन के 11 बजे से शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. खास बात यह रही कि इस अभियान के दौरान ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने अपने ही विभाग के एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया, क्योंकि वह बिना हेलमेट पहने ही बाइक चलाते हुए उनके सामने पहुंचा था.
घटना रणधीर वर्मा चौक (राजभवन गेट नंबर-दो) के समीप की है. यहां ट्रैफिक एसपी और ट्रैफिक डीएसपी-टू राधा प्रेम किशोर अपने सिपाहियों के साथ 11 बजे चेकिंग कर रहे थे. उसी समय पुलिस लाइन की ओर से ट्रैफिक सिपाही मनोज कुमार सिंह बाइक चलाते हुए बिना हेलमेट के वहां पहुंचा. ट्रैफिक एसपी ने उससे हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा और ऑन द स्पॉट सस्पेंड कर दिया. उसके बाद उससे जुर्माना भी लिया गया. एसपी ने उससे सवालिया लहजे में कहा : ट्रैफिक पुलिस ही अभियान चला रही है और उसके जवान ही हेलमेट नहीं पहनेंगे, तो लोगों के सामने हमारी छवि क्या रह जायेगी? ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक लोग सुधर नहीं जाते हैं.
इन जगहों पर चला जांच अभियान
रणधीर वर्मा चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू बाइपास में गाड़ी खाना के पहले शनि मंदिर चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी चौक (डीपीएस स्कूल के पास), एचइसी पुलिस पोस्ट, बिरसा चौक, हिनू चौक, एजी मोड़, डोरंडा, देवेंद्र मांझी चौक, राजेंद्र चौक, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, बहू बाजार चौक, कांटाटोली चौक, डंगरा टोली चौक, लालपुर चौक, कोकर चौक, बूटी मोड़ , रिम्स चौक, करमटोली चौक, जेल चौक, रेडियम रोड चौक(कचहरी चौक) सहित 40 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
वसूला जुर्माना, चेतावनी देकर छोड़ा गया
ट्रैफिक एसपी ने चेकिंग के दौरान एक इंस्पेक्टर, दारोगा, कोबरा, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ और सुखदेवनगर थाना के जवान को पकड़ा. सभी से जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गयी कि चूंकि वे पहली बार पकड़े गये हैं, इसलिए उन्हें केवल जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. अगली बार पकड़े गये, तो उनके वरीय अधिकारियों से सस्पेंड करने की अनुशंसा की जायेगी. अभियान के दौरान 62 पुलिसकर्मियों, सात मीडियाकर्मियों, तीन अधिवक्ताओं के अलावा काफी संख्या में सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट व यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गये़ सभी से भी जुर्माना वसूला गया. कई स्थानों पर यातायात नियम के उल्लंघन करते हुए छात्राएं भी पकड़ी गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement