रांची में मेट्रो रेल का काम एक अप्रैल से शुरू होगा, दो साल में होगा पूरा
रांची: राजधानी रांची में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य 1 अप्रैल 2017 से शुरू हो जायेगा. निर्माण कंपनी आइडीएफसी लिमिटेड इस काम को दो साल में पूरा कर लेगी. इस लिहाज से वर्ष 2019 तक राजधानी के लाेग मेट्रो रेल की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. सोमवार काे प्रोजेक्ट भवन सभागार में कंपनी के विशेषज्ञों […]
रांची: राजधानी रांची में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य 1 अप्रैल 2017 से शुरू हो जायेगा. निर्माण कंपनी आइडीएफसी लिमिटेड इस काम को दो साल में पूरा कर लेगी. इस लिहाज से वर्ष 2019 तक राजधानी के लाेग मेट्रो रेल की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. सोमवार काे प्रोजेक्ट भवन सभागार में कंपनी के विशेषज्ञों ने इस योजना की डीपीआर का प्रेजेंटेशन दिया. इस दाैरान मुख्यमंत्री रघुवर दास भी वहां मौजूद थे.
कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि राजधानी में यातायात को ठीक करने के लिए तीन कॉरिडोर बनाये जायेंगे. पहले चरण में सीआरपीएफ कैंप से स्मार्ट सिटी होते हुए कचहरी चौक तक मेट्रो चलाने की योजना है. दूसरे चरण में पिस्का मोड़ से नामकुम तक तथा कांटाटोली चौक से मेसरा तक मेट्रो का विस्तार किया जायेगा. शुरुआत में ट्रेन की फ्रिक्वेंसी हर छह मिनट पर होगी, जो बाद में 2.30 मिनट तक हो जायेगी.
मेट्रो रेल ट्रैफिक समस्या का प्रभावी विकल्प : रघुवर
बैठक को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बेहतर एवं सुगम पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था से ही रांची के ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल इसका सुंदर एवं प्रभावी विकल्प है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि राजधानी रांची की एक अलग पहचान हो तथा रांचीवासियों को यातायात की बेहतर सुविधा मिले. उन्होंने कहा कि काम समय से पूरा हो, यह सुनश्चिति करें. मुख्यमंत्री ने वित्तीय पहलू पर ध्यान देते हुए इसे जल्द से जल्द कैबिनेट में लाने का निर्देश दिया. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह समेत कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.
पहले चरण में बनने वाले मेट्रो रेल रूट के स्टेशन
सीआरपीएफ कैंप (डिपो), सचिवालय, जेसीए स्टेडियम, विश्वनाथ शाहदेव चौक, स्मार्ट सिटी, हटिया स्टेशन, सेक्टर 3, बिरसा चौक, हिनू चौक, शिवपुरी, मेकन, राजेंद्र चौक, रांची रेलवे स्टेशन, सैनिक मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, रांची विश्वविद्यालय, कचहरी चौक.