उरी हमला: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में उरी हमले को लेकर मुस्लिम समुदाय का गुस्सा फूटा है. यहां के अलबर्ट एक्का चौक पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला भी फूंका. आपको बता दें कि उरी में रविवार सुबह हुए आतंकी हमले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 1:45 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में उरी हमले को लेकर मुस्लिम समुदाय का गुस्सा फूटा है. यहां के अलबर्ट एक्का चौक पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला भी फूंका. आपको बता दें कि उरी में रविवार सुबह हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं इनमें से दो जवानों का संबंध झारखंड से हैं.

शहीद जावरा मुंडा खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के मेराल के रहनेवाले थे. जबकि शहीद नायमन कुजूर गुमला के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के उरु गांव के निवासी थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

आज जावरा मुंडा का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. शहीद के परिजनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ शहीद को मिट्टी देकर उनका अंतिम संस्कार किया. इस अवसर पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. सेना के जवानों ने शहीद को अंतिम सलामी भी दी.

इधर, शहीद नइमन कुजूर का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जिसके बाद चैनपुर के उरू गांव में शोक का माहौल फैल गया. जिला प्रशासन के साथ सेना के अधिकारी भी गांव पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version