झारखंड में 865 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी जल्द होंगे नियुक्त
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जैप आइटी से लिया जायेगा सहयोग.
रांची. झारखंड के विभिन्न जिलों में राज्य रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स) के 865 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. इसके लिए मार्च में ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये थे. लेकिन, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कार्रवाई सुस्त पड़ गयी.
ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने इसमें गति लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने एनएचएम के मानव संसाधन विभाग को जल्द शार्टलिस्ट करने को कहा है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जैप आइटी से सहयोग लिया जायेगा. इसके माध्यम से ऑनलाइन प्रमाणपत्र मंगाये जायेंगे. मेरिट का निर्धारण नर्सिंग फाइनल की थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले अंकों के आधार पर किया जाना है. पद रिक्त न रह जाये, इसके लिए मेरिट व अंक के आधार पर ज्यादा संख्या में कैंडिडेट शॉट लिस्ट किये जायेंगे. ताकि, अगर कोई छोड़ कर जाता भी है, तो उसकी जगह पर दूसरे अभ्यर्थियों को सेवा में समायोजित किया जा सके.