21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर नहीं जायेंगे सामुदायिक पारा शिक्षक

रांची: झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को रामगढ़ में विनाेद बिहारी महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ फिलहाल हड़ताल पर नहीं जायेगा. संघ की मुख्य मांग में पारा शिक्षकों का समायोजन, टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक पद […]

रांची: झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को रामगढ़ में विनाेद बिहारी महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ फिलहाल हड़ताल पर नहीं जायेगा. संघ की मुख्य मांग में पारा शिक्षकों का समायोजन, टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक पद पर सीधी नियुक्ति व अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षित करना शामिल है. मांग को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव से मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर दुर्गा पूजा तक इस पर सरकार की तरफ से निर्णय नहीं लिया गया, तो संघ आंदोलन करेगा. वर्तमान समय हड़ताल पर जाने के लिए उपयुक्त नहीं है. पारा शिक्षक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी में लगे है.

बैठक में दशरथ महतो, शमीम जावेद, संजय मेहता, मो शकील, सुधीर कुमार चौधरी, हरी प्रसाद, कैलाश मेहता, नंदलाल महतो, सत्यप्रकाश पाठक, गौरीशंकर, बासुदेव प्रसाद समेत काफी संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे. इधर, दूसरी ओर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ व झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ की हड़ताल बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रही. दोनों संघ पारा शिक्षकों के लिए समायोजन नीति बनाने व गत वर्ष हुए समझौता के अनुरूप मानदेय में 25 फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहा है. पारा शिक्षकों की कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. पारा शिक्षक के साथ-साथ बीआरपी-सीआरपी भी हड़ताल पर हैं. बीआरपी-सीआरपी 19 सितंबर से हड़ताल पर हैं. पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी के हड़ताल पर जाने से स्कूलों में पठन-पाठन के साथ-साथ मध्याह्न भोजन योजना भी प्रभावित हो रहा है. पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी ने बुधवार को राज्य भर में बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी की. सरकार ने पारा शिक्षकों की हड़ताल से निबटने के लिए विद्यालयों में स्थायी शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया है.

परियोजना कर्मियों की हड़ताल जारी : झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों की हड़ताल बुधवार को आठवें दिन भी जारी रही. बुधवार को परियोजना के राज्य मुख्यालय के समक्ष धरना दिया गया. कर्मचारी छठा वेतनमान देने व ग्रुप बीमा करने की मांग कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.

26 को आत्मदाह करेंगे टेट सफल पारा शिक्षक

शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ के संयोजक बजरंग प्रसाद ने कहा है कि टेट सफल पारा शिक्षक 26 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के आश्वासन के बाद भी टेट सफल पारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी. इससे पारा शिक्षकों में काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें