रांची : बीआइटी मेसरा के इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र शंभु चौधरी 19 सितंबर की सुबह 8़ 30 बजे के बाद से लापता है़ इस संबंध में उसके भाई अमन आकाश ने बीआइटी मेसरा ओपी में सनहा दर्ज कराया है़ इसमें कहा गया है शंभु बीआइटी मेसरा के हॉस्टल नंबर-10, कमरा नंबर-215 में रहता है़ वह मूल रूप से साहेबगंज का रहनेवाला है़.
उसके लापता होने की सूचना मिलने पर माता-पिता सहदेव पासवान, भाई अमन आकाश बीआइटी मेसरा पहुंचे़ वहां पूछताछ में उन्हें पता चला कि 19 सितंबर की सुबह 8़ 30 बजे के बाद से उसे किसी ने नहीं देखा है. इस पर परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जतायी है़ बीआइटी ओपी प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि शंभु चौधरी ने अपने पिता के अकाउंट से बुधवार को तीन हजार रुपये निकाले है़ं.
पुलिस ने निकला सीडीआर, लातेहार की युवती से लगातार बात करने का मामला सामने आया : डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शंभु चौधरी के फोन का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया है़ इसमें लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के कीता गांव की एक युवती से 500 से अधिक बार बात करने का मामला सामने आया है़ पुलिस ने युवती के मोबाइल पर फोन किया, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला़ युवती के पिता के मोबाइल पर फोन किया गया, तो उन्होंने पहली बार फोन उठाया और थोड़ी देर के बाद फोन बंद कर दिया़ हालांकि पुलिस अपहरण की अाशंका से भी इनकार नहीं कर रही है़