हरमू समेत कई इलाके में बिजली गुल, लोग परेशान
रांची: हरमू सब-स्टेशन से दोपहर 2.50 बजे से बिजली गुल है. इस वजह से हरमू, किशोरगंज, हरमू रोड, हिंदपीढ़ी, सहजानंद चौक सहित अन्य बड़े इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल रही है. वहीं, हटिया ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर में ट्रिपिंग के कारण बिजली गुल हो गयी थी. इससे बेड़ो, ब्रांबे, रातू फीडर से लगभग […]
रांची: हरमू सब-स्टेशन से दोपहर 2.50 बजे से बिजली गुल है. इस वजह से हरमू, किशोरगंज, हरमू रोड, हिंदपीढ़ी, सहजानंद चौक सहित अन्य बड़े इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल रही है. वहीं, हटिया ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर में ट्रिपिंग के कारण बिजली गुल हो गयी थी. इससे बेड़ो, ब्रांबे, रातू फीडर से लगभग आधे घंटे तक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली.
उधर, कुसई सब-स्टेशन से बुधवार को शाम में एक घंटे बिजली गुल हो गयी थी. शाम 6.10 बजे सब-स्टेशन के अंदर नामकुम-कुसई इनकंमिग लाइन का कनेक्टर कट गया था. इससे बिजली गुल हो गयी थी. इस खराबी की वजह से एयरपोर्ट सब-स्टेशन को भी बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने कहा कि उक्त खराबी को दूर कर आपूर्ति सामान्य कर दी गयी.
इस खराबी के कारण डोरंडा, अनंतपुर, निवारणपुर, जैप वन परिसर, हिनू सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली. कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर के उपभोक्ता बिजली की लोड शेडिंग से परेशान हैं. उनका कहना है कि हर दिन बिजली कट जा रही है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार तक बिजली कम मिलने के कारण कटौती की गयी थी. जबकि बुधवार को आपूर्ति सामान्य रही. राजधानी के कई अन्य इलाके में बिजली की आपूर्ति सामान्य रही. वहीं कुछ इलाके में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर के लिए बंद रही.
सीआरपीएफ कैंप में केबुल पंक्चर हो जाने के कारण बिजली गुल है.
विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ कैंप इलाके में केबुल पंक्चर हो जाने के कारण हरमू सब-स्टेशन से बिजली गुल हो गयी है. उन्होंने कहा कि उक्त खराबी को दूर करने का काम चल रहा है. देर रात यह काम पूरा हो जायेगा, जिसके बाद से आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. फिलहाल इस इलाके में अरगोड़ा सब-स्टेशन से बैकफीड कर बिजली दी जा रही है. इससे हरमू सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ता को बाधित बिजली की आपूर्ति की जा रही है.