14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुक्का डैम से जोड़ा जायेगा हिनू, होगी नियमित जलापूर्ति

रांची. पेयजल और स्वच्छता विभाग ने हिनू और आसपास के इलाकों में नियमित जलापूर्ति का निर्णय लिया है. विभाग के अभियंता प्रमुख (प्र) हीरा लाल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गयी है. बैठक में हिनू स्थित दो लाख गैलन क्षमता के वाटर संप में रुक्का डैम से पानी पहुंचाने […]

रांची. पेयजल और स्वच्छता विभाग ने हिनू और आसपास के इलाकों में नियमित जलापूर्ति का निर्णय लिया है. विभाग के अभियंता प्रमुख (प्र) हीरा लाल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गयी है.
बैठक में हिनू स्थित दो लाख गैलन क्षमता के वाटर संप में रुक्का डैम से पानी पहुंचाने की योजना तैयार की गयी. तय किया गया है कि डोरंडा तक फिलहाल एचइसी पाइपलाइन (ओल्ड) से रुक्का डैम का पानी पहुंचाया जा रहा है, जिसे हिनू तक बढ़ाया जायेगा. डोरंडा से हिनू तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय अभियंताओं को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. बताते चलें कि रुक्का डैम से पानी पहुंचाने के लिए एक पुराना पाइपलाइन भी पहले से बिछाया गया है. उसे फिर से क्रियाशील करने की योजनाएं बनायी गयी हैं. फिलवक्त हिनू इलाके में हटिया डैम से पानी की आपूर्ति की जाती है. डैम से सप्ताह में चार दिन ही पीने का पानी लोगों को मुहैया कराया जा रहा है.
हिनू में कई मुहल्ले हैं शामिल : हिनू इलाके में सचिवालय काॅलोनी, पीएचइडी काॅलोनी, ओल्ड पीएचइडी काॅलोनी, शिवपुरी, मनीटोला, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, वीर कुंवर सिंह काॅलोनी, हाइकोर्ट स्टफ काॅलोनी और किलबर्न काॅलोनी का कुछ इलाका शामिल है. इन इलाकों में पीएचइडी काॅलोनी के ओवरहेड टैंक से पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें