पूजा अवकाश के बाद होगा रांची विवि छात्र संघ चुनाव
रांची विवि सिंडिकेट की बैठक में कई निर्णय लिये गये.कुलपति की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में रजिस्ट्रार एके चौधरी का अंतर विवि स्थानांतरण व सेवा विस्तार देने तथा मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी के संशोधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी़. रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव अब पूजा अवकाश के […]
रांची विवि सिंडिकेट की बैठक में कई निर्णय लिये गये.कुलपति की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में रजिस्ट्रार एके चौधरी का अंतर विवि स्थानांतरण व सेवा विस्तार देने तथा मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी के संशोधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी़.
रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव अब पूजा अवकाश के बाद नवंबर में होगा. विवि ने पूर्व में सितंबर माह में चुनाव कराने की बात कही थी. रांची विवि सिंडिकेट ने गुरुवार को निर्णय लिया है कि इस चुनाव में अब कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में द्वितीय पाली में नामांकित विद्यार्थी भी शामिल होंगे. कॉलेजों में अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. चुनाव यूजीसी व लिंग्दोह कमेटी की अनुशंसा तथा रांची विवि परिनियम के आधार पर ही कराने का निर्णय लिया गया है. हालांकि विवि में इसे लेकर ही छात्र संघ आपस में बंटे हुए हैं, फलस्वरूप वर्ष 2008 के बाद चुनाव संभव नहीं हो सका है. सिंडिकेट ने चुनाव में अब मतपत्र में नोटा के प्रावधान को भी शामिल करने के यूजीसी के निर्देश का पालन करते हुए प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है.
इसके अलावा इस चुनाव में संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया गया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रांची विवि में कार्यरत रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी के अंतर विवि स्थानांतरण के तहत विनोबा भावे विवि से रांची विवि स्थानांतरण को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. राज्यपाल के आदेश से यह स्थानांतरण किया गया है. सिंडिकेट ने रजिस्ट्रार डॉ चौधरी को अगले चार वर्ष के लिए सेवा विस्तार देने संबंधी प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगा दी है. डॉ चौधरी का कार्यकाल अक्तूबर माह में समाप्त हो रहा था. इनकी नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग से हुई थी. विवि नियमानुसार सिंडिकेट द्वारा सेवा विस्तार देने का प्रावधान है.
बैठक में 21 वर्ष बाद 25 शिक्षकों की प्रोन्नति की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. द इंस्टीट्यूट अॉफ चार्टड एकाउंटेंट अॉफ इंडिया द्वारा अब दीक्षांत समारोह में स्नातक में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को गोल्ड मेडल देने के प्रस्ताव पर सशर्त स्वीकृति दी गयी. शर्त के मुताबिक संस्था को चार लाख रुपये कॉरपस फंड में जमा करना है. इसके बाद इसके ब्याज राशि से प्रत्येक दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल दिया जायेगा. बैठक में दो सौ जनसंख्या के लिए सामुदायिक शौचालय सह कौशल विकास केंद्र निर्माण के लिए एनअोसी दी गयी. बहरागोड़ा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय शशिभूषण प्रमाणिक के पुत्र डॉ सुनील प्रमाणिक के आवेदन को राज्य सरकार के पास विचार करने के लिए अग्रसारित किया गया.
विवि व कॉलेजों में सेवाकाल में कर्मचारियों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए लिये गये निर्णयों को स्वीकृति दी गयी. बैठक में अनिल कुमार बाड़ा, राम कुमार प्रसाद, डॉ श्रीकांत प्रसाद, डॉ श्रीति चौधरी, डॉ अनिल कुमार, डॉ सुशीला साहा के प्रोन्नति की स्वीकृति दी गयी. सिंडिकेट ने एकेडमिक काउंसिल, संबद्धता समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को संपुष्ट किया गया. मारवाड़ी कॉलेज की शाहिन रजिया को प्रयोग प्रदर्शक के पद पर पुनर्पदनामित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी. बैठक में सभी सदस्य उपस्थित थे.