profilePicture

पुलिस और पीएलएफआइ में मुठभेड़

रांची : रांची एसएसपी को गुप्ता सूचना मिली थी कि बेड़ो थाना क्षेत्र के हुलसी जंगल के गम्हरिया टोली रास्ते पर पीएलएफआइ का एरिया कमांडर मैना उर्फ विवेक गोप अपने अन्य साथियों के साथ योजना बना रहा है़ .वहां पर वे लोग बाइक भी खड़ा किये हुए थे़ इसी दौरान पुलिस पहुंची और उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:35 AM
an image
रांची : रांची एसएसपी को गुप्ता सूचना मिली थी कि बेड़ो थाना क्षेत्र के हुलसी जंगल के गम्हरिया टोली रास्ते पर पीएलएफआइ का एरिया कमांडर मैना उर्फ विवेक गोप अपने अन्य साथियों के साथ योजना बना रहा है़ .वहां पर वे लोग बाइक भी खड़ा किये हुए थे़ इसी दौरान पुलिस पहुंची और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस दौरान एक उग्रवादी के पकड़े जाने की सूचना है़ .

नेतृत्व बेड़ो डीएसपी अमित कुमार सिन्हा कर रहे थे़ उस टीम में इंस्पेक्टर तेतरू उरांव, बेड़ो थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, बेड़ो थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस जब जंगल पहुंची, तो उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी.

उसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कारवाई की गयी़ दोनो ओर से कई राउंड गोली चली. मुठभेड़ में पुलिस का बढ़ता दबाव देख पीएलएफआइ के उग्रवादी भागने में सफल हुए़ मुठभेड़ के बाद इलाके में जब सर्च अभियान चलाया गया, तो पुलिस ने कई समान बरामद किये. खबर लिखे जाने तक सर्च अभियान चल रहा था़ दूसरी छोर पर लापुंग थाना प्रभारी रामावतार को भी सशस्त्र बल के साथ लगा दिया गया था़ ताकि उग्रवादी उस ओर से भागें, तो उन्हें पकड़ा जा सके़

Next Article

Exit mobile version