मंत्री ने शहीद की पत्नी को सौंपा 10 लाख का चेक

खूंटी: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शुक्रवार की रात करीब नौ बजे मुरहू के मेराल गांव स्थित शहीद जावरा मुंडा के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद की पत्नी झिंगी देवी को बताया कि वे सरकार द्वारा घोषित 10 लाख रुपये देने आये हैं. झिंगी देवी ने राशि लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 12:42 AM

खूंटी: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शुक्रवार की रात करीब नौ बजे मुरहू के मेराल गांव स्थित शहीद जावरा मुंडा के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद की पत्नी झिंगी देवी को बताया कि वे सरकार द्वारा घोषित 10 लाख रुपये देने आये हैं. झिंगी देवी ने राशि लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि खिलाड़ियों को सरकार बड़ी राशि देती है. देश पर शहीद होनेवाले को सिर्फ 10 लाख! मंत्री श्री मुंडा ने झिंगी से कहा कि सरकार मुआवजा राशि नहीं दे रही, यह राशि देकर उनकी शहादत को सलाम कर रही है.

केंद्र सरकार और सेना की ओर से भी उन्हें धनराशि मिलेगी.इस दौरान झिंगी देवी ने मंत्री से नौकरी देने की मांग की. मंत्री ने मौके पर उपस्थित डीसी चंद्रशेखर को इस दिशा में जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिये. मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो के बहुत समझाने के बाद झिंगी देवी ने 10 लाख रुपये का चेक स्वीकार किया. मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था सरकार करेगी.मौके पर एसपी अनीस गुप्ता, एसडीओ नीरजा कुमारी, एनडीसी राकेश कुमार, एसडीपीओ रणवीर सिंह, डीपीआरओ रोहित कुमार, बीडीओ सुषमा लकड़ा व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

कड़िया मुंडा भी मिले : आज शाम सांसद कड़िया मुंडा मेराल गांव जाकर शहीद की पत्नी से मिले. उन्होंने जावरा के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. दुख में परिजनों के साथ हमेशा रहने का वायदा किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, आनंद राम, राजेंद्र भगत, भीम सिंह मुंडा, सुबोध मांझी, राजेश मांझी, सुजय मांझी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version