फर्श पर खाना खिलाने के मामले में उबले कांग्रेसी, पुतला फूंका

रांची. रिम्स में एक महिला मरीज को जमीन में खाना परोसे जाने के मामले में कांग्रेसी शुक्रवार को सड़क पर उतरे़ घटना के खिलाफ महानगर कांगेस के कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप प्रदर्शन किया और पुतला फूंका़ प्रदर्शन में युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के पदाधिकारी भी शामिल थे़ मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 12:44 AM
रांची. रिम्स में एक महिला मरीज को जमीन में खाना परोसे जाने के मामले में कांग्रेसी शुक्रवार को सड़क पर उतरे़ घटना के खिलाफ महानगर कांगेस के कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप प्रदर्शन किया और पुतला फूंका़ प्रदर्शन में युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के पदाधिकारी भी शामिल थे़ मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि रिम्स प्रबंधन द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम होगी़ सरकार इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करे़ .
पार्टी प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि राज्य के प्रमुख अस्पताल रिम्स में सरकार का चेहरा उजागर हो चुका है़ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रिम्स प्रबंधन पूरे मामले में दोषी है़ रिम्स में इलाज से लेकर मरीजों के देखभाल की पूरी व्यवस्था चौपट हो गयी है़ प्रदर्शन में विनय सिन्हा दीपू, राकेश सिन्हा, जगदीश साहू, दिनेश लाल सिन्हा, राजू राम, योगेंद्र सिंह बेनी, अरुण श्रीवास्तव, आशुतोष नाथ पाठक, टिंकू वर्मा, मनीष धान, मुन्ना रिजवी, गुलशन, कुमार रौशन प्रिंस बट्ट, शाहबाज अली, मंगल कुमार सहित कई लोग शामिल हुए़ .
रिम्स की घटना शर्मनाक : आप
आम आदमी पार्टी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर बसंत हेतमसरिया ने रिम्स में एक मरीज को फर्श पर खाना परोसने की घटना को शर्मनाक बताया है. श्री हेतमसरिया ने कहा कि पूरी व्यवस्था चौपट हो गयी है. राज्य के सबसे बड़े और राजधानी में स्थित अस्पताल का यह हाल है, तो राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है और अस्पतालों के निजीकरण की ओर कदम बढ़ा रही है. यह रवैया जनता और खास करके गरीबों के हितों के खिलाफ है. आप राज्य की चिकित्सा सेवा के निजीकरण का विरोध करेगी. सरकार अपनी जवाबदेही समझे और सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करे. सरकारी अस्पतालों में हर रोगी के लिए समुचित निःशुल्क इलाज और दवा की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराये.

Next Article

Exit mobile version