काला धन घोषित करें और किस्ताें में भरें टैक्स

रांची: आयकर विभाग के अफसरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन में चिकित्सकों के साथ इनकम डिस्क्लोजर स्कीम पर बैठक की. चिकित्सकों को बताया कि सरकार के पास सभी के व्यावसायिक लेन-देन की पूरी सूचनाएं उपलब्ध हैं. इनकम डिस्क्लोजर स्कीम के तहत आने वाले चिकित्सकों की संख्या काफी कम है. योजना का लाभ उठानेवाले लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 12:45 AM
रांची: आयकर विभाग के अफसरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन में चिकित्सकों के साथ इनकम डिस्क्लोजर स्कीम पर बैठक की. चिकित्सकों को बताया कि सरकार के पास सभी के व्यावसायिक लेन-देन की पूरी सूचनाएं उपलब्ध हैं.

इनकम डिस्क्लोजर स्कीम के तहत आने वाले चिकित्सकों की संख्या काफी कम है. योजना का लाभ उठानेवाले लोग हर लिहाज से फायदे में रहेंगे. बैठक में प्रधान आयकर आयुक्त रांची तापस कुमारा दत्ता, संयुक्त आयकर आयुक्त अरविंद कुमार, आयकर उपायुक्त रंजीत कुमार मधुकर व आयकर अधिकारी बीएफके बाहा ने इनकम डिस्क्लोजर स्कीम के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि काला धन सफेद करने का अंतिम मौका 30 सितंबर 2016 है. इस दिन आयकर विभाग रात 12 बजे तक खुला रहेगा. कोई भी व्यक्ति अघोषित आय पर 45 प्रतिशत की दर से आयकर का भुगतान कर उसे घोषित कर सकेगा. आयकर का भुगतान तीन किस्तों में 30 सितंबर 2017 तक किया जा सकेगा. घोषणा पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी. अघोषित आय की घोषणा एवं आयकर का भुगतान करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जायेगी. घोषित आय का स्रोत तक नहीं पूछा जायेगा. बैठक में आइएमए के सचिव डॉ हलीमुद्दीन, डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ उषा रानी, डॉ बीके लाल, डॉ अजीत कुमार, डॉ रमन समेत एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version