आतंकी सुफियां के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, चार्जशीट दायर

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने लश्कर-ए-तैयबा (एलइटी) के आतंकी अबु सुफियां के खिलाफ हैदराबाद की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. अबु सुफियां चतरा जिला का निवासी है. एनआइए की टीम कई बार चतरा स्थित उसके घर पर छापेमारी कर चुकी है. इसके साथ ही एनआइए ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबु सुफियां समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 12:48 AM
रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने लश्कर-ए-तैयबा (एलइटी) के आतंकी अबु सुफियां के खिलाफ हैदराबाद की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. अबु सुफियां चतरा जिला का निवासी है. एनआइए की टीम कई बार चतरा स्थित उसके घर पर छापेमारी कर चुकी है. इसके साथ ही एनआइए ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबु सुफियां समेत आठ आतंकियों के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अबु सुफियां समेत अन्य कई आतंकी अभी पाकिस्तान में हैं.

जानकारी के मुताबिक एनआइए ने कांड संख्या-आरसी-04/2012/एनआइए-हैदराबाद मामले में अबु सुफियां को फरार दिखाते हुए चार्जशीट दाखिल की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि एलइटी के आतंकियों ने कर्नाटक व महाराष्ट्र के एक खास वर्ग के बड़े राजनेता, पत्रकार और पुलिस अफसरों की हत्या करने की योजना तैयार की थी. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी. अगस्त 2012 में बेंगलुरू पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था.

जिसके बाद मामले की जांच एनआइए को सौंपा गयी. एनआइए ने एलइटी के 13 आतंकियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा कर अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. अबु सूफियां के अलावा जिन आतंकियों के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है, उनमें मो शाहिद फैसल उर्फ उमर उर्फ जाकिर उर्फ उस्ताद, मो भाई उर्फ अब्दुल मरियाम, अब्दुल्ला उर्फ मसूद, डॉ उस्मान गनी, मो अब्दुल मजीद, अब्दुल रहमान, डॉ सबिल अहमद उर्फ मोटू डॉक्टर अब्दुल हंजाला का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version