हड़ताली कर्मचारियों को चेतावनी, डीसी ने जारी किया दूसरा नोटिस योगदान दें, नहीं तो होंगे सेवामुक्त

रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने समाहरणालय संवर्ग के हड़ताली कर्मचारियों को दूसरा नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में चेतावनी दी गयी है कि पांच फरवरी तक कार्य पर लौट जायें अन्यथा योगदान नहीं करने की स्थिति में सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा है कि 21 जनवरी से सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 8:37 AM

रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने समाहरणालय संवर्ग के हड़ताली कर्मचारियों को दूसरा नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में चेतावनी दी गयी है कि पांच फरवरी तक कार्य पर लौट जायें अन्यथा योगदान नहीं करने की स्थिति में सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

डीसी ने कहा है कि 21 जनवरी से सरकारी सेवक आचार नियमावली के नियम 8(टू) के प्रावधानों के प्रतिकुल हड़ताल पर जाकर गंभीर अनुशासनहीनता बरती गयी है, जिस कारण से सरकारी कार्य बाधित हो रहे हैं. आम सूचना के माध्यम से 31 जनवरी तक हड़ताल से वापस लौटने का अंतिम अनुरोध किया गया था.

लेकिन, निर्धारित तिथि तक हड़ताल से वापस नहीं लौटें. न ही आपके द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया है. इसके बाद तीन फरवरी तक हड़ताल से वापस नहीं लौटने की स्थिति में स्पष्टीकरण भी पूछा गया. लेकिन, इसके बावजूद हड़ताल से वापस नहीं लौटे जो घोर अनुशासनहीनता है.

Next Article

Exit mobile version