चुनाव को लेकर व्यापारियों में भी एक उत्साह है. सोमवार को चेंबर भवन में मतों की गिनती होगी. चुनाव के सुचारू संचालन के लिए पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया और बिष्णु बुधिया को चेयरमैन और को-चेयरमैन बनाया गया है. चुनाव को लेकर दोनों ने कई गाइडलाइन भी जारी किये हैं. 25 सितंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस वर्ष कुल 2790 मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकेंगे. इस बार चुनाव समिति ने चुनाव स्थल पर सीसीटीवी का प्रयोग करने का निर्णय लिया है. मतदान के लिए 30 बूथ बनाये गये हैं.
Advertisement
चेंबर चुनाव. दोनों टीम तैयार, आज डाले जायेंगे वोट
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी टीम के लिए मतदान रविवार को मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में सुबह नौ बजे से होगा. चुनाव को लेकर आरडी सिंह और विनय अग्रवाल टीम की तैयारी पूरी हो गयी है. करीब एक महीने तक दोनों टीम के सदस्यों ने प्रचार-प्रसार किया. मतदाताओं से […]
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी टीम के लिए मतदान रविवार को मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में सुबह नौ बजे से होगा. चुनाव को लेकर आरडी सिंह और विनय अग्रवाल टीम की तैयारी पूरी हो गयी है. करीब एक महीने तक दोनों टीम के सदस्यों ने प्रचार-प्रसार किया. मतदाताओं से संपर्क कर अपनी प्राथमिकता बतायी.
आरडी सिंह टीम की प्राथमिकता
तैयारी अच्छी, जीत पक्की है
तैयारी अच्छी है. मतदाताओं का विश्वास है. कई दिनों से तैयारी चल रही थी. मतदाताओं ने भरोसा दिलाया है. इससे लग रहा है जीत पक्की है. उम्मीद है इस बार चेंबर को नयी दिशा देनेवाली टीम आयेगी. आरडी सिंह
विनय अग्रवाल टीम की प्राथमिकता
चेंबर की गति तेज करनेवाली टीम आयेगी
सभी लोगों का समर्थना प्राप्त है. टीम के सदस्य उत्साहित हैं. पूर्व अध्यक्षों का भी समर्थन मिल रहा है. चेंबर की गति को तेज करनेवाली टीम आयेगी. हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं. विनय अग्रवाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement