कल से रांची में जुटेंगे राज्य के पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी

रांची: राज्य के पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी 26 सितंबर से रांची में जमा होंगे. 26 सितंबर को राज्य भर के पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष न्याय रैली करेंगे. 27 से पारा शिक्षक झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यालय का घेराव करेंगे. 27 सितंबर को रांची, साहेबगंज, गोड्डा दुमका, चतरा व दुमका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 2:01 AM
रांची: राज्य के पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी 26 सितंबर से रांची में जमा होंगे. 26 सितंबर को राज्य भर के पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष न्याय रैली करेंगे. 27 से पारा शिक्षक झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यालय का घेराव करेंगे. 27 सितंबर को रांची, साहेबगंज, गोड्डा दुमका, चतरा व दुमका, 28 सितंबर काे जामताड़ा, देवघर, पाकुड़, सरायकेला व रामगढ़, 29 सितंबर को गुमला, पलामू, सिमडेगा व जमशेदपुर तथा 30 सितंबर को लातेहार, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह व लोहरदगा के पारा शिक्षक परियोजना कार्यालय का घेराव करेंगे. 20 अक्तूबर से पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी मोरहाबादी में घेरा-डालो-डेरा-डालो कार्यक्रम करेंगे. उल्लेखनीय है कि पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी 17 सितंबर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
पारा शिक्षक समायोजन नीति बनाने व मानदेय में 25 फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं, जबकि बीआरपी-सीआरपी अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी वेतन व अन्य सुविधा देना, झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यकारिणी परिषद के निर्णय के अनुरूप आरपी व सीआरसीसी के स्वीकृत पदों पर समायोजन, प्राथमिक व उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं. इधर, दूसरी ओर झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों की हड़ताल भी शनिवार को 11वें दिन भी जारी रही.
विधायक आवास घेरा : बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों ने शनिवार को राज्य भर में विधायक आवास का घेराव किया. रांची में विधायक नवीन जायसवाल व डॉ जीतू चरण राम के आवास का घेराव कर मांग पत्र सौंपा गया. कई जिलों में आंदोलनकारी शिक्षक ढ़ोल-नगाड़े के साथ विधायक आवास पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version