चान्हो: बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर बढ़ैया के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में उमा कुमारी नामक सात वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गयी. वह डकरा की रहनेवाली थी और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डकरा में एलकेजी में पढ़ती थी़ घटना दिन के 10 बजे की है.
बताया जा रहा है कि उमा गरमी की छुट्टी मनाने के लिए ऑटो से डकरा से बढ़ैया स्थित अपने दादा के पास जा रही थी़ ऑटो में उसके पिता सुरेश लोहरा भी थे. बढ़ैया चौक के समीप ऑटो से उतरने के बाद सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक (जेएच 01एयू-8819) ने उसे कुचल दिया़, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
बच्ची की मौत से गुस्साये लोगों ने बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग करीब एक घंटे तक जाम रखा.जामकर्ता मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के साथ सड़क में गति सीमा का बोर्ड लगाने, आबादी वाले जगहों पर स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे. बीडीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जामकर्ता शांत हुए और जाम हटा लिया. पुलिस ने दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है.