टेंडर गांव में नहीं होने देंगे चर्च का निर्माण

रांची : टेंडर गांव में रविवार को धर्मांतरण के मुद्दे पर विभिन्न धार्मिक संगठनों की बैठक हुई. मौके पर टेंडर गांव में निर्माणाधीन चर्च का निर्माण नहीं होने देने तथा ईसाई मिशनरियों को गांव में घुसने नहीं देने का निर्णय लिया गया. साथ ही मारपीट के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 6:30 AM
रांची : टेंडर गांव में रविवार को धर्मांतरण के मुद्दे पर विभिन्न धार्मिक संगठनों की बैठक हुई. मौके पर टेंडर गांव में निर्माणाधीन चर्च का निर्माण नहीं होने देने तथा ईसाई मिशनरियों को गांव में घुसने नहीं देने का निर्णय लिया गया. साथ ही मारपीट के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी.
इसमें विलंब होने पर सीधी कार्रवाई की बात कही गयी़ भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए गांव-गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाने की घोषणा की गयी़ वक्ताओं ने सरना-ईसाई एक हैं, का नारा देनेवाले नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी बयानबाजी बंद करे़
अगर ईसाई सरना धर्म के हितैषी होते, तो इतने बड़े पैमाने पर सरना भाई को छल-प्रपंच कर, प्रलाेभन देकर मारपीट व बरगला कर धर्मांतरण नहीं करवाते आैर न ही आदिवासियों को मिलनेवाली संवैधानिक आधिकाराें का हनन करते. बैठक में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, सत्यनाराण लकड़ा, कृष्णकांत टोप्पो, प्रदीप लकड़ा, मेघा उरांव, अजय लिंडा, सीताराम भगत, चडरी सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, आदिवासी सरना महासभा के सदस्य व टेंडर गांव के लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version