मेडिकल परीक्षा की तैयारी में विषयों का संतुलन जरूरी
रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में साइकोग्राफिक सोसाइटी के परामर्शदाता सिद्धार्थ शंकर तथा सचदेवा कॉलेज से राजीव रंजन ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. सिद्धार्थ शंकर ने मेडिकल की तैयारी करनेवाले छात्रों को सलाह देते हुए बताया कि उन्हें सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण […]
रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में साइकोग्राफिक सोसाइटी के परामर्शदाता सिद्धार्थ शंकर तथा सचदेवा कॉलेज से राजीव रंजन ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. सिद्धार्थ शंकर ने मेडिकल की तैयारी करनेवाले छात्रों को सलाह देते हुए बताया कि उन्हें सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ज्ञान होना जरूरी है. सबसे पहले प्रतियोगिता के स्तर को समझना जरूरी है.
यानी सीटों की जानकारी. जैसे कुल कितनी सीटों पर छात्रों का चयन किया जाना है. इसके अलावा उन्हें पूर्व में हुई मेडिकल परीक्षाओं के कट-ऑफ की जानकारी रखनी चाहिए. बहुत सारे प्रतियोगी यह समझते हैं कि सिर्फ जीवविज्ञान पर पूरी तरह पकड़ रखने से ही मेडिकल की परीक्षा में चयन हो पाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्हें दूसरे विषय जैसे फिजिक्स और केमिस्ट्री पर भी पकड़ बनानी होगी. यानी सभी विषयों का एक संतुलन स्थापित करना होगा. यदि संतुलन नहीं होगा, तो अच्छा रिजल्ट लाना मुश्किल होता है.
इसके अलावा उन्हें यह जानकारी रखनी चाहिए कि यदि एमबीबीएस नहीं मिल सका, तो उनका विकल्प क्या होगा. चिकित्सीय क्षेत्र से जुड़े कई पाठ्यक्रम बीडीएस, बी-फार्मा, नर्सिंग, माइक्रोबायोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स आदि में भी छात्र जा सकते हैं. राजीव रंजन ने बताया कि आइबीपीएस-आरआरबी के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक प्राप्त किये जायेंगे.
बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए गणित, इंगलिश तथा आर्थिक जगत से जुड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सूचनाओं पर पकड़ बनायें. इसके अलावा इंगलिश समाचार पत्र पढ़ कर अपने शब्दों में लिखें. इससे पैराग्राफ राइटिंग के साथ कंप्रीहेशन की समझ बेहतर होती जाती है. कंप्यूटर तथा रिजनिंग के लिए अच्छी पुस्तकों का चयन करें. इसके अलावा पुराने प्रैक्टिस सेट से प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें.